Advertisement

अमेरिका में बजट बिल पारित ना होने पर सरकारी शटडाउन

संघीय सरकार की फंडिंग वाले नए बिल की अवधि (पूर्वी समय के अनुसार) गुरुवार की आधी रात को खत्म हो गई थी. अमेरिकी सरकार को उम्मीद थी कि नए बिल को आधी रात में फेडरल फंडिंग खत्म होने से पहले ही पास करा लिया जाएगा.

व्हाइट हाउस, फाइल व्हाइट हाउस, फाइल
केशवानंद धर दुबे
  • वाशिंगटन,
  • 09 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

अमेरिका की सरकार ने पिछले तीन हफ्तों में शुक्रवार को दूसरी बार कामकाज का शटडाउन किया है. बता दें कि संघीय सरकार की फंडिंग वाले नए बिल की अवधि (पूर्वी समय के अनुसार) गुरुवार की आधी रात को खत्म हो गई थी. अमेरिकी सरकार को उम्मीद थी कि नए बिल को आधी रात में फेडरल फंडिंग खत्म होने से पहले ही पास करा लिया जाएगा. बता दें कि केंटकी रिपब्लिकन विधायक रैंड पॉल ने कांग्रेस के सीनेट की बजट समझौते पर वोट को समाप्त कर दिया था. जिसके बाद यह शटडाउन जारी हुआ. 

Advertisement

बता दें कि शटडाउन के कुछ ही घंटों तक चलने की संभावना थी, जिसमें सीनेट और सदन को 600 पेज, (हाफ ट्रिलियन डॉलर के फंडिंग) का बिल पास करने के लिए समय दिया गया था.

US, UK ने किया बाकी राष्ट्रों से नॉर्थ कोरिया पर दबाव बढ़ाने का आह्वान

विधयेक पास होने में थी कुछ बाधाएं

कांग्रेस में मध्यरात्रि से पहले बजट संबंधित विधेयक पारित नहीं होने की संभावनाएं पहले से ही थी. गौरतलब है कि संसद में जारी गतिरोध के कारण सरकारी बजट संबंधित विधयेक पारित होने में कुछ बाधाएं थी.

पहले से ही थी शटडाउन की आशंका

ऑफिस ऑफ मैनेजमेंट एंड बजट के एक अधिकारी ने बताया था कि व्हाइट हाउस ऑफिस ऑफ मैनेजमेंट एंड बजट विनियोग विधेयक के पारित ना होने की आशंका के लिए तैयार हो रहा है.

Advertisement

ट्रंप ने विवादित रिपब्लिकन मेमो को जारी करने की दी मंजूरी

विधेयक को ट्रंप के पास भेजने की अपील

ऑफिस ऑफ मैनेजमेंट एंड बजट के एक अधिकारी ने सांसदों से विनियोग विधेयक को ‘बिना किसी देरी’ के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास भेजने की अपील की थी.

पहले भी हुआ था शटडाउन

बता दें कि जनवरी के अंत में भी अमेरिका की सरकार ने शटडाउन किया था. जो तीन दिन तक चला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement