Advertisement

अमेरिका में H-1B वीजा धोखाधड़ी के मामले में भारतीय टीचर को सजा

अमेरिका में 58 साल के एक भारतीय शिक्षक को कई भारतीयों के साथ एच-1बी वीजा और शिक्षकों की नौकरी मुहैया कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में एक अदालत ने 50,000 डॉलर का जुर्माना भरने और तीन साल तक उसके चालचलन पर निगरानी रखे जाने का आदेश दिया है.

भारतीय शिक्षक को सजा भारतीय शिक्षक को सजा
राम कृष्ण/BHASHA
  • ह्यूस्टन,
  • 28 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 3:55 AM IST

अमेरिका में 58 साल के एक भारतीय शिक्षक को कई भारतीयों के साथ एच-1बी वीजा और शिक्षकों की नौकरी मुहैया कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में एक अदालत ने 50,000 डॉलर का जुर्माना भरने और तीन साल तक उसके चालचलन पर निगरानी रखे जाने का आदेश दिया है.

एच-1बी वीजा धारक और फोर्ट स्टॉकटन इंडिपेंडेंट स्कूल डिस्ट्रिक्ट के पूर्व शिक्षक जॉर्ज मारियादास कुरूसू को सरकार को 5,987 डॉलर का जुर्माना देने को भी कहा गया. वह पिछले साल मई में गिरफ्तार किए जाने के बाद से संघीय हिरासत में है. अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट जज लुई गुईरोला ने कुरूसू को 11 महीने की सजा सुनाई है, जो वह काट चुका है. अदालत ने उसे अमेरिका में भारतीय नागरिकों की भर्ती से संबंधित धोखाधड़ी के मामले में 53 हजार डॉलर की क्षतिपूर्ति देने का आदेश दिया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement