Advertisement

लास वेगास: हमलावर पेडॉक की प्रेमिका ने कहा- हमले को लेकर मैं अनजान

बुधवार को पीड़ितों और प्रभावितों के परिजन से मिलने लास वेगास पहुंचे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि इस भीषण गोलीबारी की घटना से देश शोकग्रस्त है.

स्टीफन पेडॉक स्टीफन पेडॉक
केशवानंद धर दुबे/BHASHA
  • लास वोगास,
  • 05 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

लास वेगास में आयोजित एक संगीत समारोह के दौरान अंधाधुंध गोलीबारी कर 59 लोगों की जान लेने वाले बंदूकधारी स्टीफन पेडॉक की प्रेमिका ने कहा कि उसे हमले की योजना की कोई जानकारी नहीं थी. साथ ही उसने पेडॉक को एक शांत और परवाह करने वाला शख्स करार दिया.

बुधवार को पीड़ितों और प्रभावितों के परिजन से मिलने लास वेगास पहुंचे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि इस भीषण गोलीबारी की घटना से देश शोकग्रस्त है.

Advertisement

क्या बोली पैडॉक की प्रेमिका?

मारिलोउ डेनेली ने गोलीबारी पर अपने पहले सार्वजनिक बयान में कहा कि वह स्टीफन पैडॉक के साथ अपना भविष्य बिताना चाहती थी. मारिलोउ 62 मंगलवार देर रात फिलिपीन से अमेरिका पहुंची, जहां उनसे एफबीआई एजेंटों ने मुलाकात की. उनके अटॉर्नी मैथ्यू लोम्बार्ड ने एक बयान पढ़ा जिसमे मारिलोउ ने कहा है कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि क्या होने वाला है.

सज्जन और शांत इंसान पैडॉक

मारिलोउ ने कहा, मैं स्टीफन पैडॉक को एक सज्जन, परवाह करने वाले और शांत इंसान के तौर पर जानती थी. मैं उससे प्यार करती थी और उसके साथ भविष्य बिताना चाहती थी. उसने कहा, उसने न तो मुझो कभी कुछ बताया या न ही ऐसा कोई कदम उठाया जिससे मैं अनुमान लगा पाती कि ऐसा कुछ भयानक होने वाला है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि दो सप्ताह पहले पैडॉक ने कहा था कि उसे उसके परिजनों से मिलने के लिए फिलिपीन जाने की खातिर एक किफायती हवाई टिकट मिली है. जब वह फिलिपीन में थी तब उसने वहां मकान खरीदने के लिए उसे कुछ धन राशि भी भेजी थी. उसने कहा कि उस समय उसे लगा कि पेडॉक उससे रिश्ता खत्म करना चाहता है.

बता दें कि मारिलोउ एक आस्ट्रेलियाई नागरिक है जो काम के सिलसिले में 20 साल पहले अमेरिका चली गई थी. उसने कहा, 'मुझे यह बिल्कुल संकेत नहीं मिला कि वह किसी के खिलाफ हिंसा की योजना बना रहा है.

बहरहाल, जांचकर्ताओं का कहना है कि ऐसा प्रतीत होता है कि 64 वर्षीय पेडॉक ने गोलीबारी की विस्तृत योजना बनाई थी. पैडॉक ने एक कैमरा अपने कमरे के दरवाजे में और दो कैमरे हॉलवे में लगाए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement