Advertisement

डेढ़ महीने में दूसरा बड़ा साइबर अटैक, तबाही के कगार पर दुनिया

इस साइबर हमले के बाद से यह सवाल भी उठ रहे हैं कि आखिर कौन देश इन साइबर हमलों को अंजाम नहीं दे रहे हैं. इसके पीछे आतंकियों के हाथ होने की भी आशंका जताई जा रही है.

साइबर हमला साइबर हमला
राम कृष्ण
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2017,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

भारत समेत दुनिया भर में डेढ़ महीने के अंदर दूसरे बड़े साइबर हमले ने चिंता बढ़ा दी है. इस बार भी अब तक साइबर हमलावर का पता नहीं चल सका है. फिलहाल इस बात के आंकड़े जुटाए जा रहे हैं कि साइबर हमलावरों ने कितनी बेवसाइट और कंप्यूटरों को निशाना बनाया. रूस और यूक्रेन से शुरू हुए इस हमले ने दुनिया भर को अपनी चपेट में ले लिया है. साइबर हमलावर ने फिरौती भी मांगी है. साइबर सुरक्षा एजेंसियों की माने, तो पेटरैप नाम के रैन्समवेयर वायरस ने विश्व की बड़ी 20 कंपनियों की वेबसाइट को अपने कब्जे में ले लिया.

Advertisement

इस साइबर हमले के बाद से यह सवाल भी उठ रहे हैं कि आखिर कौन देश इन साइबर हमलों को अंजाम नहीं दे रहे हैं. इसके पीछे आतंकियों के हाथ होने की भी आशंका जताई जा रही है. हाल ही के दिनों में देखने को मिला है कि साइबर हैकिंग के चलते कई देशों के आपसी रिश्ते खराब हुए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हैकिंग के जरिए दखल देने का मामला सामने आया था, जिसका आरोप रूस पर लगा था. इसके चलते अमेरिका और रूस के रिश्ते बिगड़ गए थे.

इसे भी पढ़िएः दुनिया भर में फिर से बड़ा साइबर अटैक, मुंबई की JNPT समेत 20 कंपनियों की वेबसाइट हैक

दिलचस्प बात यह है कि इसमें साइबर हमलावर की पहचान भी नहीं हो पाती है. विशेषज्ञों का कहना है कि साइबर हमलावर की पहचान नहीं होने से एक देश दूसरे को महज आशंका के आधार पर निशाना बना सकता है. ऐसे में प्रतिद्वंदी देशों के बीच कटुता तेजी से बढ़ सकती है. कई विशेषज्ञ यह भी कहते हैं कि अगला विश्वयुद्ध ऑनलाइन लड़ा जाएगा, जो परमाणु युद्ध से भी ज्यादा घातक हो सकता है. अमेरिका समेत दुनिया के शक्तिशाली देशों के परमाणु हथियार भी धरे के धरे रह जाएंगे और हैकर दुनिया को चंद सेकंडों में तबाह कर देंगे. वर्तमान में कतर संकट और खाड़ी क्षेत्र में उपजे तनाव के लिए हैकिंग को ही जिम्मेदार बताया जा रहा है. ऐसे में साइबर सुरक्षा दुनिया भर के लिए चुनौती है.

Advertisement

अमेरिका जैसा शक्तिशाली देश भी नहीं कर पाया जवाबी हमला
राष्ट्रपति चुनाव के बाद अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने मामले की जांच की, तो पाया कि रूस ने अमेरिकी चुनाव में दखल देकर ट्रंप को जिताया था. इसके बाद अमेरिका ने अपने यहां से रूसी राजनयिकों को निकाल दिया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. अमेरिका जैसा दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश भी इस साइबर हमले से न तो खुद को नहीं बचा पाया और न ही जवाबी कार्रवाई कर पाया. 12 मई को ब्रिटेन के दर्जनों अस्पतालों के कंप्यूटर को हैकरों ने रैंजमवेयर के जरिए हैक कर लिया गया था. इस सबसे बड़े साइबर हमले की चपेट में 99 देश आए थे, लेकिन आज तक हमलावर का कोई अतापता नहीं चला. साइबर हमले ने लोकतंत्र के अस्तित्व के लिए भी खतरा पैदा कर दिया है.

भारत भी चपेट में
साइबर हमले की चपेट में भारत भी है. हाल ही के दिनों में भारत सरकार की साइटों और आईआईटी जैसे संस्थानों की वेबसाइटों की हैकिंग की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. विपक्ष भी इस मसले को जोरशोर से उठा चुका है. ऐसे में भारत को साइबर सुरक्षा की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ाना चाहिए. अगर समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया, तो मोदी सरकारी की डिजिटल इंडिया योजना खतरे में पड़ जाएगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement