Advertisement

पुतिन को हत्यारा बताए जाने पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- अमेरिका भी मासूम नहीं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने रूसी समकक्ष व्लादीमीर पुतिन को 'हत्यारा' बताए जाने को दरकिनार करते हुए कहा कि अमेरिका में भी 'कई हत्यारे' हैं और कहा कि अमेरिका इतना 'मासूम' नहीं है.

डोनाल्ड ट्रंप ने फॉक्स न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में यह बात कही डोनाल्ड ट्रंप ने फॉक्स न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में यह बात कही
साद बिन उमर
  • वाशिंगटन,
  • 06 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:55 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने रूसी समकक्ष व्लादीमीर पुतिन को 'हत्यारा' बताए जाने को दरकिनार करते हुए कहा कि अमेरिका में भी 'कई हत्यारे' हैं और कहा कि अमेरिका इतना 'मासूम' नहीं है.

अभी प्रसारित नहीं हुए साक्षात्कार के एक अंश में ट्रंप ने कहा कि वह पुतिन का 'सम्मान' करते हैं, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि वह साथ आएंगे.

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप ने फॉक्स न्यूज के बिल ओ रियली को बताया, 'मैं कई लोगों का सम्मान करता हूं, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि मैं उनके साथ जा रहा हूं. वह अपने देश के नेता हैं. मैं कहता हूं कि रूस के साथ न जाने से बेहतर उसके साथ जाना है. और रूस अगर आईएसआईएस और दुनिया भर में इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ जंग में हमारी मदद करता है, जो एक बड़ी लड़ाई है तो ये अच्छी बात है.'

वहीं इंटरव्यू लेने वाले ने जब रूसी सरकार पर लगे हत्या कराने के आरोपों का हवाला देकर रूसी नेता को 'हत्यारा' कहा, तो ट्रंप ने कहा, 'वहां कई हत्यारे हैं . हमारे यहां भी कई हत्यारे हैं. आपको क्या लगता है? क्या हमारा देश इतना मासूम है?'

पिछले हफ्ते करीब घंटे भर हुई बातचीत के दौरान ट्रंप और पुतिन ने आईएसआईएस के खिलाफ 'वास्तविक समन्वय' स्थापित करने पर सहमति जताई थी, जिसकी व्हाइट हाउस ने महत्वपूर्ण शुरुआत बताकर प्रशंसा की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement