Advertisement

ओबामा ने उत्तर कोरिया के खिलाफ प्रतिबंधों पर किए हस्ताक्षर: व्हाइट हाउस

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हाल ही में किए गए परमाणु परीक्षण और राकेट प्रक्षेपण की भड़काऊ कार्रवाई को लेकर उत्तर कोरिया को दंडित करने के लिए उसके खिलाफ नए प्रतिबंधों पर हस्ताक्षर कर दिए हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा
लव रघुवंशी/BHASHA
  • वाशिंगटन,
  • 19 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हाल ही में किए गए परमाणु परीक्षण और राकेट प्रक्षेपण की भड़काऊ कार्रवाई को लेकर उत्तर कोरिया को दंडित करने के लिए उसके खिलाफ नए प्रतिबंधों पर हस्ताक्षर कर दिए हैं.

व्हाइट हाउस ने बताया कि ओबामा ने कांग्रेस द्वारा पारित उपायों पर हस्ताक्षर किए जिसमें उत्तर कोरिया में व्यापक संहार के हथियारों संबंधी तकनीक या सामान का आयात करने वाले या मानवाधिकार उल्लंघन में जानबूझकर शामिल होने वालों पर पर प्रतिबंधों को कड़ा करने के उपाय भी शामिल हैं.

Advertisement

अमेरिका ने की थी आलोचना
अमरीका, जापान और दक्षिण कोरिया ने प्रतिबंधित मिसाइल तकनीक का परीक्षण करने पर उत्तर कोरिया की आलोचना की थी. इस पर अमरीका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा था कि उनका देश मित्र देशों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने भी इसे निंदनीय बताते हुए उत्तर कोरिया से भड़काऊ कार्रवाई बंद करने का अनुरोध किया था.

वहीं जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने इसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों को उल्लंघन बताया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement