Advertisement

कैलिफोर्निया में भूस्खलन से भारी नुकसान, 13 लोगों की मौत

तूफान में फंसे लोगों को बचाने के लिए सुरक्षाबलों ने हैलिकॉप्टर और सर्च डॉग द्वारा बचाया. क्योंकि तूफान की वजह से पेड़ भी गिर पड़े जिसकी वजह से रास्ते जाम हो गए.

कैलिफोर्निया में भूस्खलन से तबाही कैलिफोर्निया में भूस्खलन से तबाही
दिनेश अग्रहरि
  • कैलिफोर्निया,
  • 10 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया में मंगलवार को भयानक तूफान के बाद भूस्खलन की खबर सामने आई है. जिसमें कई मकान तबाह हो गए और कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई. यह घटना लॉस एंजिलिस के मोंटेसिटो शहर की है.

अधिकारियों ने बताया कि लॉस एंजिलिस के मोंटेसिटो शहर में बचाव कार्य के दौरान मिट्टी तथा मलबे से शव बरामद किए जा चुके हैं. सैंटा बारबरा काउंटी के शेरिफ बिल ब्राउन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमें यह बताते हुए बड़ा दुख हो रहा है कि घटना में अभी तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. तूफान के कारण बीती रात हमारे इलाके में यह घटना हुई.’’ उन्होंने मृतकों की संख्या में वृद्धि की आशंका भी जताई.

Advertisement

आपको बता दें कि तूफान में फंसे लोगों को बचाने के लिए सुरक्षाबलों ने हैलिकॉप्टर और सर्च डॉग द्वारा बचाया. क्योंकि तूफान की वजह से पेड़ भी गिर पड़े जिसकी वजह से रास्ते जाम हो गए. लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों की छत पर जाकर छुप गए. दर्जनों लोगों को जमीन से तो कुछ लोगों को मकानों की छत से बचाया गया.

सैंटा बारबरा काउंटी के अग्निशमन विभाग ने ट्विटर पर कहा कि मृतकों का पता लगाने के लिए श्वान दस्ते (सर्च डॉग) का इस्तेमाल किया जा रहा है. तूफान में 20 से अधिक लोगों के लापता होने की आशंका भी जताई जा रही है.

मौसम विभाग ने तबाही की तस्वीरें भी ट्विटर पर साझा की. आशंका जताई जा रही है कि इस खतरनाक तूफान में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement