Advertisement

LAC पर सुधर रहे हालात! चीन बोला- विवादित क्षेत्रों से पीछे हटने का काम पूरा

ग्लोबल टाइम्स ने मंगलवार को प्रकाशित अपनी खबर में चीनी विदेश मंत्री के हवाले से लिखा कि चीन ने अधिकांश सीमावर्ती क्षेत्रों में डिसएंगेजमेंट लगभग पूरा कर लिया है. अगले दौर की बातचीत में बाकी मसलों पर समाधान होने का दावा किया.

लद्दाख में सीमा पर तनाव के बीच भारत ने सुरक्षा बढ़ाई (फाइल-GETTY) लद्दाख में सीमा पर तनाव के बीच भारत ने सुरक्षा बढ़ाई (फाइल-GETTY)
गौरव सावंत
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 9:01 PM IST

  • 'भारत आधा रास्ता पूरा करे, सहमति बनाने की उम्मीद'
  • स्थिति अब सुगम और शांत होने की ओरः चीन

चीन के साथ लंबे समय से लद्दाख में चले आ रहे सीमा विवाद के बीच पड़ोसी देश ने दावा किया है कि विवादित क्षेत्रों में से ज्यादातर में उसकी पीछे हटने (डिसएंगेजमेंट) की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है. ग्लोबल टाइम्स ने चीनी विदेश कार्यालय को हवाले से लिखा है कि पीपी 14, 15 और 17 ए से डिसएंगेजमेंट का काम पूरा हो चुका है.

Advertisement

अखबार लिखता है कि हालांकि पैंगौंग झील के फिंगर क्षेत्र में डिसएंगेजमेंट अभी नहीं हुआ है. दोनों देशों के कोर कमांडरों के बीच जल्द ही बातचीत का एक और सिलसिला शुरू होने वाला है. चीन ने उम्मीद जताई कि भारत इस आधे रास्ते से काम पूरा करेगा और आम सहमति बनाएगा.

ग्लोबल टाइम्स में मंगलवार को प्रकाशित खबर में अखबार ने चीनी विदेश मंत्री के हवाले से लिखा कि चीन ने अधिकांश सीमावर्ती क्षेत्रों में डिसएंगेजमेंट पूरा कर लिया है.

चीनी अखबार लिखता है, '11 दिसंबर,2019 की रात डिनर के दौरान एक चीनी सैनिक अपने भारतीय साथियों को सिखाता है कि खाने के दौरान चीनी कांटा (चोपोस्टीक्स) के साथ भोजन कैसे किया जाए. 7 दिसंबर 2019 को भारत के उमरोई कंटोनमेंट में 8वीं चीन-भारत 'हैंड-इन-हैंड 2019' संयुक्त काउंटर-आतंकवाद अभ्यास शुरू किया गया था.प्रत्येक सेना ने अपने 130 सदस्यों को 16-दिवसीय अभ्यास में भाग लेने के लिए भेजा था और चीन की ओर से पीएलए जियांग सैन्य कमान ने हिस्सा लिया था.'

Advertisement

बातचीत के बाद समझौता

चीनी विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि चीनी और भारतीय सैनिकों ने सैन्य और राजनयिक स्तर पर हुई बातचीत के बाद दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते के बाद ज्यादातर जगहों पर डिसएंगेजमेंट को पूरा कर लिया है.

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने मंगलवार को एक रूटीन प्रेस कॉन्फ्रेंस में ग्लोबल टाइम्स से कहा कि स्थिति अब सुगम और शांत होने की दिशा की ओर है. उन्होंने आगे कहा कि कमांडर-स्तरीय वार्ता के पांचवें दौर में शेष मुद्दों को हल करने की तैयारी की जा रही है. कमांडर-स्तरीय वार्ता के 4 दौर और सीमा संबंध चर्चा और समन्वय पर 3 बैठकें हो चुकी हैं.

इसे भी पढ़ें --- चीन ने दी धमकी: तिब्बत मामले को न छुए भारत, नहीं तो होगा नुकसान

वांग का यह बयान भारतीय मीडिया में शनिवार को सूत्रों के हवाले से छपी एक रिपोर्ट के बाद आई कि भारत और चीन के सैनिकों ने गलवान घाटी, पेट्रोलिंग प्वाइंट 15 और हॉट स्प्रिंग्स/गोगरा क्षेत्र में डिसएंगेजमेंट को पूरा कर लिया है और पैंगौंग झील और फिंगर एरिया ही एकमात्र ऐसा क्षेत्र है जहां डिसएंगेजमेंट किया जाना है.

इसे भी पढ़ें --- हॉट स्प्रिंग से पीछे हटी चीनी सेना, पैंगोंग पर जल्द हो सकती है कमांडर स्तर की बैठक

Advertisement

वांग ने कहा कि चीन को उम्मीद है कि भारत चीन से आधे रास्ते पर मिल सकता है, दोनों पक्षों ने आम सहमति को लागू किया और सीमा क्षेत्र में शांति और स्थिरता की रक्षा की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement