Advertisement

चीन ने सैन्य ताकत बढ़ाने के लिए खोली तिजोरी

चीन ने पिछले साल रक्षा बजट में 10.1 फीसदी की बढ़ोतरी की थी

अमित कुमार दुबे/IANS
  • बीजिंग,
  • 05 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

चीन ने शनिवार को रक्षा बजट में 7.6 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की है. यह पिछले 6 साल में रक्षा बजट में सबसे कम बढ़ोतरी है. चीन ने आर्थिक गतिरोधों और पिछले साल सेवारत लोगों की संख्या में भारी गिरावट के बीच रक्षा बजट में इस बढ़ोतरी की घोषणा की है.

पिछले 6 साल के मुकाबले बजट में कटौती
चीन की नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के सालाना सत्र में पेश बजट रिपोर्ट के मुताबिक सरकार की योजना 2016 का रक्षा बजट 7.6 फीसदी बढ़ाकर 954 अरब युआन (लगभग 146 अरब डॉलर) करने की है. जबकि पिछले साल रक्षा बजट में 10.1 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी.

Advertisement

रक्षा बजट पर खर्च करने में चीन दूसरे नंबर पर
चीन इस बढ़ोतरी के बाद रक्षा पर सर्वाधिक खर्च करने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश बन गया है. चीन के सैन्य खर्च में 2011 से 2015 के दौरान दोहरे अंकों में बढ़ोतरी की गई है. देश में 2010 में रक्षा बजट 7.5 फीसदी बढ़ा था.

सरकार के फैसले का स्वागत
मुख्य रिसर्चर जनरल चेन झू ने चीन की लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था पर एक इंटरव्यू में कहा कि रक्षा बजट में दोहरे अंकों की बढ़ोतरी के बाद 10 फीसदी से कम की बढ़ोतरी करना एक विवेकपूर्ण कदम है. सरकार ने इस साल के विकास दर का लक्ष्य 6.5 फीसदी से सात फीसदी के दायरे में रखा है, जबकि पिछले साल यह लगभग सात फीसदी था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement