Advertisement

चीन: होटल में लगी आग, 19 लोगों की मौत, होटल का मालिक हिरासत में

चीन के एक होटल में आग लगने से 19 लोगों की मौत हो गई जबकि 23 लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने होटल के मालिक को हिरासत में ले लिया है.

होटल में लगी आग (फोटो-Getty Images) होटल में लगी आग (फोटो-Getty Images)
सना जैदी
  • बीजिंग,
  • 26 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

चीन के एक होटल में आग लगने से 19 लोगों की मौत के बाद रविवार को पुलिस ने होटल के मालिक को हिरासत में ले लिया है. होटल के मालिक से इस संबंध में पूछताछ की जा रही है.

बता दें कि चीन के हेइलोंगजियांग प्रांत की राजधानी हरबिन में शनिवार को एक होटल में लगी आग में 19 लोगों की मौत हो गई जबकि 23 लोग घायल भी हुए. करीब साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

Advertisement

दमकल कर्मियों ने घटनास्थल से 18 शवों को बरामद किया था जबकि आग में झुलसे एक व्यक्ति की मौत अस्पताल में हुई. वहीं आग की इस घटना में घायल हुए लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

आपात प्रबंधन मंत्रालय (एमईएम) के फायर कंट्रोल ब्यूरो के उपनिदेशक ने विशेष रूप से होटलों, अस्पतालों , वरिष्ठ नागरिक गृहों, स्कूलों, मनोरंजन स्थलों और पर्यटक स्थलों पर आग को रोकने के लिए सुरक्षा जांच की मांग की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement