Advertisement

प्राइमरी से पहले डोनाल्ड ट्रम्प को मिला दो गवर्नरों का समर्थन

मेन के गवर्नर पॉल लिपेज ने भी ट्रम्प के समर्थन की घोषणा की है. लिपेज ने कहा, 'मैं बहुत ईमानदार हूं. वास्तव में मेरा कहना है कि मैं एक गवर्नर बनना चाहूंगा, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि अमेरिकी लोग इस साल गवर्नर का चुनाव नहीं करने वाले हैं. इसलिए मैं डोनाल्ड ट्रम्प का समर्थन कर रहा हूं.'

डोनाल्ड ट्रम्प डोनाल्ड ट्रम्प
स्‍वपनल सोनल
  • वाशिंगटन,
  • 27 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन पार्टी से उम्मीदवारी की दौर में शामिल डोनाल्ड ट्रम्प को दो गवर्नरों का समर्थन मिला है. अगले सप्ताह विभिन्न राज्यों में होने वाले प्राइमरी से पहले ट्रम्प को आश्चर्यजनक रूप से न्यूजर्सी के गवर्नर क्रिस क्रिस्टी का समर्थन मिला है, जो अब तक खुद इस पद की दौड़ में शामिल थे. इससे व्हाइट हाउस के लिए ट्रम्प की दावेदारी और प्रबल हो गई है.

Advertisement

दूसरी ओर, मेन के गवर्नर पॉल लिपेज ने भी ट्रम्प के समर्थन की घोषणा की है. लिपेज ने कहा, 'मैं बहुत ईमानदार हूं. वास्तव में मेरा कहना है कि मैं एक गवर्नर बनना चाहूंगा, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि अमेरिकी लोग इस साल गवर्नर का चुनाव नहीं करने वाले हैं. इसलिए मैं डोनाल्ड ट्रम्प का समर्थन कर रहा हूं.' टेक्सास के फोर्टवर्थ में एक रैली के दौरान 53 वर्षीय क्रिस्टी ने कहा, 'डोनाल्ड एक नेता हैं. वह मेरे जैसे ही एक सफल शख्स हैं और वह जस का तस बोलने से डरते नहीं हैं. हमारा तंत्र खंडित हो गया है और इसे अंदर से जोड़ा नहीं जा सकता है. राष्ट्रपति पद के लिए उनकी उम्मीदवारी का समर्थन करने में मुझे खुशी होगी.'

'समर्थन पाना सम्मान की बात'
व्हाइट हाउस के पूर्व दावेदार रहे क्रिस्टी का यह समर्थन ‘सुपर ट्यूजडे’ से तुरंत पहले ऐसे समय में आया है, जब 11 राज्यों में एक साथ प्राइमरी चुनाव होंगे और उनके समर्थकों ने कहा है कि इस दौरान रियल्टी स्टार से नेता बने ट्रम्प के पक्ष में मुहर लग जाएगी. ट्रम्प ने कहा, 'गवर्नर का समर्थन पाना मेरे लिए सम्मान की बात है. कई साल से हमारे बीच बेहतरीन संबंध रहे हैं. वह एक मजबूत शख्सियत हैं, जिनके लिए मेरे मन में बहुत आदर है.'

Advertisement

ट्रम्प ने आगे कहा, 'मुझे गर्व है कि गवर्नर और उनके परिवार का समर्थन मिला.' एक पूर्व संघीय अभियोजक क्रिस्टी एक उदार रिपब्लिकन हैं. उन्हें 2016 के लिए पार्टी के भविष्य के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन लोवा और न्यू हैम्पशायर प्राइमरी में उत्साहजनक नतीजे देखने को नहीं मिले जिसके बाद वह दौड़ से बाहर हो गए.

टेक्सास छोड़ सभी जगह आगे हैं ट्रम्प
बता दें कि ट्रम्प ने चार रिपब्लिकन प्राइमरी में से तीन में जीत हासिल की है और चुनाव पूर्व सर्वेक्षण में टेक्सास राज्य को छोड़कर सभी जगह वह आगे चल रहे हैं. टेक्सास में मुख्य प्रतिद्वंद्वी सीनेटर टेड क्रूज से उनका करीबी मुकाबला चल रहा है. गौरतलब है कि सांसदों क्रिस कॉलिंस एवं डंकन हंटर, अलास्का की पूर्व गवर्नर सारा पॉलिन, साउथ कैरोलिना के लेफ्टिनेंट गवर्नर हेनरी मैकमास्टर और एरिजोन के कोषाध्यक्ष जेफ डेविट ने भी ट्रम्प का समर्थन किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement