Advertisement

कोरोना वायरस से अलर्ट पर चीन, उड़ानें-ट्रेनें सस्पेंड, 500 से अधिक संक्रमित

चीन में वुहान शहर में फैले कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में लोग सजग हो गए हैं. चीन के अलावा कई अन्य देशों में इस वायरस के मामले सामने आए हैं. भारत समेत कई देशों के हवाईअड्डों पर चीन से आने वाले लोगों की थर्मल जांच भी की जा रही है.

चीन के वुहान अस्पताल में वायरस के लक्षण दिखने के बाद सफाई करते कर्मचारी (AP) चीन के वुहान अस्पताल में वायरस के लक्षण दिखने के बाद सफाई करते कर्मचारी (AP)
aajtak.in
  • वुहान,
  • 23 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:45 AM IST

  • कोरोना वायरस से अब तक 17 लोगों की मौत
  • वुहान के लोगों को बाहर नहीं जाने की सलाह

कोरोना वायरस के कारण पूरा चीन अलर्ट पर है. चीन ने वुहान शहर से बाहर जाने वाली उड़ानों और ट्रेनों को सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही लोगों को बिना इमरजेंसी शहर नहीं छोड़ने का गाइडलाइन जारी की गई है.

कोरोना वायरस के कारण अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है और बुधवार तक 543 लोग इससे संक्रमित हैं. अमेरिका में भी कोरोना वायरस का एक केस सामने आया है. अमेरिका, हॉन्गकॉन्ग, मकाओ और मैक्सिको से भी घातक निमोनिया के मामले सामने आए.

Advertisement

'वुहान शहर से बाहर नहीं निकलें'

चीनी अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यह बीमारी छुट्टियों के मौसम में और फैल सकती है क्योंकि इस दौरान लाखों लोग स्वदेश या विदेश में यात्रा करते हैं. इस कारण बीमारी के केंद्र वुहान शहर के लोगों को सलाह दी गई है कि वो शहर से बाहर न जाएं. स्टेट डेली चाइना डेली ने बताया कि वायरस के फैलने से 17 लोगों की मौत हुई है.

कोरोना वायरस एक ऐसा वायरस है जो आम सर्दी से लेकर तीव्र श्वसन सिंड्रोम तक की बीमारियों का कारण बनता है. डब्ल्यूएचओ के अनुसार, कोरोन वायरस वायरस के सामान्य लक्षणों में बुखार, खांसी, सांस की तकलीफ और सांस लेने में तकलीफ जैसे श्वसन लक्षण शामिल हैं.

हाल ही में मध्य चीन के हूपेइ प्रांत की राजधानी वूहान समेत कुछ इलाकों में नए कोरोना वायरस संक्रमित न्यूमोनिया के मामले सामने आए हैं. इससे निपटने के लिए चीन की सरकार और विभिन्न स्थानीय विभागों ने सक्रिय रूप से कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.

Advertisement

चीनी स्वास्थ्य समिति ने रोग के रोकथाम कार्य पर जोर दिया और नियंत्रण के लिए कदम उठाए हैं. 20 जनवरी से ही देशभर में नए कोरोना वायरस संक्रमित न्यूमोनिया मामले की रोजमर्रा रिपोर्ट पेश करने की व्यवस्था लागू की गई. 21 जनवरी से रोज देशभर के विभिन्न प्रांतों में निश्चित रोग मामलों से संबंधित आंकड़ा सार्वजनिक करना शुरू हुआ.

रोग के रोकथाम की कोशिश जारी

चीनी स्वास्थ्य समिति ने कहा कि संक्रमित रोग के स्रोत की जांच, संक्रमण का रास्ता, वायरस की जांच और फैलाने में आए परिवर्तन आदि पर जोर दिया जाएगा, साथ ही अंतरराष्ट्रीय आदान-प्रदान और सहयोग को मजबूत किया जाएगा. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ), संबंधित देशों, हांगकांग, मकाओ और थाईवानी क्षेत्र के बीच रोग से संबंधित स्थिति को लेकर संपर्क को मजबूत किया जाएगा, रोग की रोकथाम और नियंत्रण कदम पर विचार-विमर्श करके उसे संपूर्ण किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें--- अमेरिका पहुंचा चीन का जानलेवा कोरोना वायरस, एयरपोर्ट पर अलर्ट

स्वास्थ्य समिति का कहना है कि चीन के क्वांगतोंग, पेचिंग और शांगहाई आदि स्थलों में व्यापक तौर पर रोकथाम और नियंत्रण कार्य की व्यवस्था करने के लिए तेज प्रतिक्रिया उठाई गई है. रोग स्थिति सूचित व्यवस्था शुरू हुई और बुखार क्लीनिक के लिए खास रास्ता खोला गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement