Advertisement

ओबामाकेयर पर डोनाल्ड ट्रंप को उनकी ही पार्टी के सांसदों ने दिया बड़ा झटका

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ओबामाकेयर स्वास्थ्य नीति की जगह नया कानून पास कराने की किशोशों को झटका बड़ा लगा है. ओबामाकेयर की जगह नए कानून के लिए संसद में वोटिंग होनी थी, लेकिन इस पर बहुमत ना मिलने की वजह से इसे वापस ले लिया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
साद बिन उमर
  • वॉशिंगटन,
  • 25 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ओबामाकेयर स्वास्थ्य नीति की जगह नया कानून पास कराने की कोशिशों को झटका बड़ा लगा है. ओबामाकेयर की जगह नए कानून के लिए संसद में वोटिंग होनी थी, लेकिन इस पर बहुमत ना मिलने की वजह से इसे वापस ले लिया है.

अमेरिकी निचली सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के स्पीकर पॉल रयान ने इस पर वोटिंग नहीं कराने का फैसला किया. रेयान के मुताबिक, इस बिल को पारित कराने के लिए जरूरी रिपब्लिकन प्रतिनिधियों के जरूरी 216 वोट नहीं मिलेंगे, यह बात साफ होने के बाद उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप की सहमति के बाद इस पर वोटिंग नहीं कराने का फैसला लिया.

Advertisement

नई स्वास्थ्य नीति से जुड़े इस बिल के पारित ना होने पर ट्रंप ने निराशा जाहिर की है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'मैं इससे चकित और निराश हूं. अब मैं अपने अगले एजेंडा 'टैक्स सुधार' को आगे बढ़ाऊंगा, जो कि मुझे पहले ही करना चाहिए था.'

बता दें कि अमेरिका में 435 सदस्यों वाली निचली सदन में रिपब्लिकन पार्टी को 235 सदस्यों के साथ बहुमत हासिल है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, करीब 35 रिपब्लिकन सासंदों इस बिल के खिलाफ थे. उनकी नाराजगी बिल में की गई कटौतियों को लेकर थी और इस वजह से सरकार को इस बिल को पारित कराने के लिए जरूरी समर्थन नहीं मिल सका.

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने रिपब्लिकन सांसदों को इस नए स्वास्थ्य कानून को पास कराने के लिए अल्टीमेटम दिया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, रिपब्लिकन सांसदों के साथ बंद कमरे में की गई एक बैठक में ट्रंप ने अपनी पार्टी के सहयोगियों को चेतावनी दी थी कि अगर वे ओबामाकेयर को बदलने के लिए स्वास्थ्य सेवा अधिनियम पास नहीं करते, तो वह ओबामाकेयर को बरकरार रहने देंगे.'

Advertisement

वहीं ट्रंप ने एक ट्वीट में कहा, 'विनाशकारी ओबामाकेयर से कीमते ऊंची हुई हैं और बहुत कम विकल्प बचे हैं. इससे हालात का बदतर होना जारी रहेगा. हमें इसे निरस्त करके बदलना चाहिए. विधेयक को पास करें.

हालांकि ट्रंप की इस चेतावनी का सभी रिपब्लिकन सांसदों पर असर होता नहीं दिखा और यह बिल संसद में पास नहीं हो. ऐसे में इस कदम को ट्रंप के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है. वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी नेता नेन्सी पेलोसी ने इसे अमरीकी लोगों की जीत बताया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement