Advertisement

उत्तर कोरिया के साथ कूटनीतिक कोशिशें फेल, बस एक चीज काम करेगी: डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उत्तर कोरिया के साथ किए गए कूटनीतिक प्रयास लगातार विफल हुए हैं, और अब 'सिर्फ एक चीज काम करेगी'.

डोनाल्ड ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप
साद बिन उमर
  • वाशिंगटन,
  • 08 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उत्तर कोरिया के साथ किए गए कूटनीतिक प्रयास लगातार विफल हुए हैं, और अब 'सिर्फ एक चीज काम करेगी'. ट्रंप की इस बात को कई जानकार युद्ध के अंदेशे के तौर पर देख रहे हैं.

परमाणु हथियारों से लैस दोनों देशों के प्रमुखों के बीच काफी दिनों से जुबानी जंग होती रही है. इसी सिलसिले में ट्रंप ने ट्वीट किया था, 'अमेरिका के राष्ट्रपतियों और प्रशासन द्वारा पिछले 25 वर्षों से उत्तर कोरिया से बात की जा रही है. कई समझौते किए गए और इस मामले में काफी पैसे भी खर्च किए गए.'

Advertisement

इस ट्वीट में कहा गया है, 'इस तरह की चीजें काम नहीं कर पाईं, समझौतों का उल्लंघन उनके बनने के बाद तत्काल किया गया और अमेरिकी वार्ताकारों को बेवकूफ बनाया गया. माफ कीजिए, लेकिन सिर्फ एक चीज काम करेगी.'

अमेरिका ने उत्तर कोरिया के मिसाइल कार्यक्रम और परमाणु परीक्षण पर रोक लगाने के लिए बल प्रयोग से इनकार नहीं किया है. ट्रंप उत्तर कोरिया को 'पूरी तरह से' बर्बाद करने की चेतावनी भी दे चुके हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में ईरान, उत्तर कोरिया और इस्लामिक स्टेट को लेकर सैन्य नेतृत्व के साथ हुई हालिया बैठक में पत्रकारों से कहा था कि यह तूफान के आने से पहली की शांति है. हालांकि ट्रंप ने इस टिप्पणी को साफ नहीं किया.

पिछले सप्ताह विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन के चीन के शीर्ष अधिकारियों से मिलकर अमेरिका लौटने पर ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था कि उनके दूत उत्तर कोरिया से बातचीत को लेकर सिर्फ अपना समय बर्बाद कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement