Advertisement

दोस्त पाकिस्तान के लिए चीन की चाल, UNSC में फिर उठाया कश्मीर मुद्दा, आज होगी चर्चा

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में आज कश्मीर मुद्दे पर बंद कमरे में चर्चा होगी. यह चर्चा पाकिस्तान के दोस्त चीन की मांग के मद्देनजर की जा रही है.

शी जिनपिंग के साथ इमरान खान (फाइल फोटो- रॉयटर्स) शी जिनपिंग के साथ इमरान खान (फाइल फोटो- रॉयटर्स)
गीता मोहन
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST

  • कश्मीर मुद्दे पर UNSC में आज बंद कमरे में होगी चर्चा
  • UNSC ने कश्मीर पर चर्चा की चीन की मांग को स्वीकारा

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में आज कश्मीर मुद्दे पर बंद कमरे में चर्चा होगी. यह चर्चा पाकिस्तान के दोस्त चीन की मांग के मद्देनजर की जा रही है. इससे पहले फ्रांसीसी राजनयिक के ही एक सूत्र ने बताया कि यूएनएससी में कश्मीर मुद्दे पर चर्चा के लिए चीन की मांग को स्वीकार कर लिया गया है. वहीं उन्होंने आगे कहा कि कश्मीर मुद्दे पर फ्रांस का रुख साफ है. फ्रांस का मानना है कि यह मुद्दा द्विपक्षीय स्तर पर सुलझाया जाना चाहिए.

Advertisement

पी-5 देशों में से एक चीन ने मांग की थी कश्मीर पर बंद कमरे पर चर्चा बुलाई जाए. इससे पहले सभी पी-5 देशों ने स्पष्ट किया है कि यह भारत और पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा है. दावा किया जा रहा है कि यह मीटिंग परिणामहीन ही रहने वाली है क्योंकि ज्यादतर देश कश्मीर को भारत और पाकिस्तान के बीच का आंतरिक मुद्दा मानते हैं. भारत वैसे भी किसी भी विदेशी राष्ट्र के हस्तक्षेप से इनकार करता है और कश्मीर को देश का अभिन्न अंग मानता है. पी5 चीन, फ्रांस, रूस, युनाइटेड किंगडम और यूनाइटेड स्टेट्स का संगठन है.

चीन ने 'एनी अदर बिजनेस' के तहत यह मांग रखी थी. पाकिस्तान ने चीन से पहले ही मांग की थी इस मुद्दे पर चर्चा की जाए. पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने दिसंबर 2019 में चीन के सामने यह मांग रखी थी . यह बैठक पहले 24 दिसंबर को होने वाली थी लेकिन किन्हीं कारणों से यह बैठक पूरी नहीं हो सकी थी.

Advertisement

15 सदस्यीय टीम करेगी बैठक

15 सदस्यीय एक टीम न्यूयॉर्क में भारतीय समयानुसार रात 9 बजकर 30 मिनट पर बैठक करेगी. इस मीटिंग में कश्मीर में लागू पाबंदियों के साथ-साथ राजनेताओं की गिरफ्तारी का मुद्दा भी उठाया जाएगा. इंडिया टुडे को मिली जानकारी के मुताबिक 5 स्थाई सदस्यों के अतिरिक्त अन्य 10 देश भी शामिल होंगे. ज्यादातर देश कश्मीर पर चर्चा के पक्षधर नहीं हैं. इसलिए इस मीटिंग का कोई परिणाम सामने नहीं आ सकता है. कश्मीर पर हो रही यह चर्चा 16 अगस्त 2019 के दिन हुई चर्चा की तरह परिणामहीन होने वाली है.

आधिकारिक नहीं है यह बैठक

इस बैठक को आधिकारिक रूप से दर्ज नहीं किया जाएगा. यह एक अनौपचारिक बैठक की तरह है. पी5 देशों में फ्रांस हमेशा भारत के साथ है. फ्रांस के डिप्लोमेट्स से जुड़े सूत्रों का कहना है कि वे कश्मीर को द्विपक्षीय मुद्दा मानते हैं, वे इस बैठक में भी अपने रुख पर कायम रहेंगे. फ्रांस का मानना है कि कश्मीर का मुद्दा भारत और पाकिस्तान के बीच का है , जिसे वे आपसी समझौते से सुलझा सकते हैं.

पाकिस्तान के दोस्त चीन ने यह बैठक तब बुलाई है जब जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने घाटी में चली आ रही पाबंदियों में ढील दी है. जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हटाए 5 महीने से ज्यादा वक्त हो चुका है. घाटी में हालात सामान्य हो रहे हैं.

Advertisement

घाटी में हट रही हैं पाबंदियां

इंटरनेट और एसएमएस सेवा पर लगी पाबंदियों को भी हटाया जा रहा है. इसे लेकर जम्मू और कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने बुधवार को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर में ज्यादातर पाबंदियां हटा ली गई हैं. जम्मू में लैंडलाइन, एसएमएस और ब्रॉडबैंड सर्विस काम कर रही है. ऐसे में चीन और पाकिस्तान का यह कदम भी कश्मीर पर असफल ही होने वाला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement