Advertisement

बांग्लादेश: ढाका के एक रेस्टोरेंट में गोलीबारी, कई विदेशी बनाए गए बंधक, IS ने ली हमले की जिम्मेदारी

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के गुलशन इलाके के एक रेस्टोरेंट पर अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला कर कई लोगों को बंधक बना लिया है. खबरों के मानें तो कैफे के अंदर हमलावरों ने करीब 50 से 60 लोगों को बंधक बनाया है. बंधक बनाए गए लोगों में कई विदेशी बताए जा रहे हैं.

अमित कुमार दुबे/स्मि‍ता शर्मा
  • ढाका,
  • 01 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 8:33 AM IST

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के गुलशन इलाके के एक रेस्टोरेंट पर अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला कर कई लोगों को बंधक बना लिया है. खबरों के मानें तो कैफे के अंदर हमलावरों ने करीब 50 से 60 लोगों को बंधक बनाया है. बंधक बनाए गए लोगों में कई विदेशी बताए जा रहे हैं.

आईएआईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. अल-अमाक आईएसआईएस से जुड़ी न्यूज एजेंसी के मुताबिक इस हमले में अलग-अलग देशों के 20 लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement

बंधकों में कई विदेशी नागरिक
दरअसल रेस्टोरेंट में बंधक बनाए जाने की खबर मिलने के बाद पुलिस ने इलाके को घेर लिया है. जिसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग होने लगी. फिलहाल फायरिंग नहीं हो रही है और पुलिस हमलावरों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है.  हमलावरों ने करीब 50 से 60 लोगों को बंधक बनाया है. जिसमें से तकरीबन 20 विदेशी नागरिक बताए जा रहे हैं. वहीं हमलावरों की संख्या 8 से 10 बताई जा रही है. बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक हमले में इटली के दो नागरिक मारे गए हैं. हमले में दो पुलिसकर्मियों की भी मौत हुई  है. 

फायरिंग में कई लोग जख्मी
ढाका के जिसे इलाके में ये हमला हुआ है वहां पर करीब 34 देशों के दूतावास हैं. हमलावरों की फायरिंग करीब 30 लोग जख्मी हुए हैं. घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है. बताया जा रहा है कि हमले का निशाना बना होली आर्टिसन रेस्टोरेंट काफी चर्चित है और यहां विदेशी राजनयिक शाम के वक्त आते हैं. बंधकों में कुछ राजनयिकों के भी होने की आशंका है. तसलीमा नसरीन ने ट्वीट करके कहा कि रेस्टोरेंट में इस्लामिक आतंकियों ने हमला किया.

Advertisement

 

हमलावरों ने किया ग्रेनेड हमला
चश्मदीदों के मुताबिक उन्होंने सैकड़ों गोलियों चलने की आवाज सुनी. साथ ही ग्रेनेड फेंकने की खबर मिल रही है. इस बीच बांग्लादेश के गृह मंत्री ने आपात बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि इसके पीछे संदिग्ध इस्लामी चरमपंथी हो सकते हैं. बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया है.

नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि वह लोग ढाका में स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और विस्तृत जानकारी हासिल करने की कोशिश में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement