Advertisement

कैलिफोर्निया के स्कूल में शूटआउट, 2 की मौत, हमलावर ने खुद को भी मारी गोली

पुलिस ने गोलीबारी करने वाले संदिग्ध के बारे में बताया कि स्कूल टीचर से शादी करने के कुछ दिन बाद वो दोनों लोग अलग हो गए थे. संदिग्ध का आपराधिक रिकॉर्ड पुलिस के पास दर्ज है. पुलिस के पास संदिग्ध के ड्रग और घरेलू हिंसा में शामिल होने के मामले दर्ज हैं.

हादसे में एक 8 साल के बच्चे की मौत हादसे में एक 8 साल के बच्चे की मौत
अनुग्रह मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 7:34 AM IST

कैलिफोर्निया के सान बर्नार्डिनो शहर के एक प्राइमरी स्कूल में हुई गोलीबारी में एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई है. पुलिस के मुताबिक हमलावर ने अपनी स्कूल टीचर पत्नी और बच्चों पर गोलीबारी की जिसमें दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे में दो बच्चे घायल हुए थे जिसमें से एक बच्चे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

Advertisement

स्थानीय पुलिस के मुताबिक कार्डिक एंडरसन नाम का शख्स बंदूक लेकर स्कूल में घुस गया और क्लास रूम में जाकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. उस वक्त क्लासरूम में 15 बच्चे मौजूद थे. जिस क्लास रूम में गोलीबारी हुई वो मानसिक रूप से विकलांग बच्चों के लिए था. घटना में घायल एक बच्चे का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. स्थानीय पुलिस अधिकारी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि हमलावर मर चुका है और अब हालात काबू में हैं.

पुलिस ने गोलीबारी करने वाले संदिग्ध के बारे में बताया कि स्कूल टीचर से शादी करने के कुछ दिन बाद वो दोनों लोग अलग हो गए थे. संदिग्ध का आपराधिक रिकॉर्ड पुलिस के पास दर्ज है. पुलिस के पास संदिग्ध के ड्रग और घरेलू हिंसा में शामिल होने के मामले दर्ज हैं.

Advertisement

दिसंबर 2015 में भी सैन बर्नारडिनो के एक सर्विस स्टेशन में स्वास्थ्य कर्मियों और वहां भर्ती लोगों पर गोलीबारी का एक मामला सामने आया था. इस घटना में 14 लोग मारे गए थे और 21 अन्य ज़ख्मी हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement