Advertisement

PAK को ब्रिटेन की दो टूक, 'बात के लिए न रखें कश्मीर की शर्त'

ब्रिटिश विदेश मंत्री ने पाकिस्तान को सलाह दी कि वह 2 जनवरी को भारत के पठानकोट स्थित वायुसेना अड्डे पर हुए हमले की जांच में तेजी लाए. इस हमले में भारत ने पाकिस्तानी आतंकी संगठन का हाथ होने का आरोप लगाया है.

मजबूत हो भारत-पाक का रिश्ता मजबूत हो भारत-पाक का रिश्ता
केशव कुमार/BHASHA
  • इस्लामाबाद,
  • 08 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST

ब्रिटेन के विदेश मंत्री फिलिप हेमंड ने भारत और पाकिस्तान से आग्रह किया है कि वे गैर राजकीय लोगों (नान स्टेट एक्टर्स) और दबाव समूहों को शांति प्रक्रिया को पटरी से उतरने की इजाजत नहीं दें. हेमंड और पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज के संयुक्त बयान के हवाले से पाकिस्तान के समाचार पत्र एक्सप्रेस न्यूज ने यह जानकारी दी. रिपोर्ट के मुताबिक हेमंड ने साफ कहा कि दोनों देशों के बीच वार्ता शुरू करने के लिए कश्मीर मसले का हल पूर्व शर्त नहीं होनी चाहिए.

Advertisement

पठानकोट हमले की जांच आगे बढ़ाएगा पाक
ब्रिटिश विदेश मंत्री ने पाकिस्तान को सलाह दी कि वह 2 जनवरी को भारत के पठानकोट स्थित वायुसेना अड्डे पर हुए हमले की जांच में तेजी लाए. इस हमले में भारत ने पाकिस्तानी आतंकी संगठन का हाथ होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पठानकोट वायु सेना पर हमले की जांच को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए पाकिस्तान की प्रतिबद्धता का मैं स्वागत करता हूं. हम लोग उम्मीद करते हैं कि वह जांच को आगे बढ़ाएगा .

आतंक से संघर्ष में देंगे पाकिस्तान का साथ
हेमंड ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान की भूमिका की तारीफ की. ब्रिटेन इस लड़ाई में उसका समर्थन जारी रखेगा. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान की कोशिश को मैं सलाम करता हूं. पाकिस्तान आतंकवाद से पीड़ित है. जो खतरा वह झेल रहा है उसमें हम लोग उसके साथ मिलकर काम करना चाहते हैं. ब्रिटेन और पाकिस्तान हमेशा आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक दूसरे के सहयोगी बने रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement