Advertisement

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में जज बन सकते हैं चंडीगढ़ के श्रीनिवासन

अ‍मेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने श्री श्रीनिवासन को पहली बार 2012 में नामांकित किया था.

श्री श्रीनिवासन श्री श्रीनिवासन
रोहित गुप्ता
  • वॉश‍िंगटन ,
  • 14 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

चंडीगढ़ में पैदा हुए श्री श्रीनिवासन को अब अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में नॉमिनेट किया जा सकता है, जिससे वे अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बनने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे.

हाईकोर्ट में सबसे लंबे समय तक सेवाएं देने वाले न्यायमूर्ति एंटोनिन स्कैलिया के निधन के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा श्रीनिवासन को नॉमिनेट कर सकते हैं.

Advertisement

दौड़ में श्रीनिवासन सबसे आगे
सीएनएन ने कहा कि संभावित न्यायाधीशों की पहले से ही एक सूची रहती है और ओबामा चाहेंगे कि वह किसी ऐसे व्यक्ति को नामांकित करें जिसे कांग्रेस में रिपब्लिकनों का भी समर्थन मिल सके. इस सूची में सबसे ऊपर श्री श्रीनिवासन का नाम है, जो डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया यूएस कोर्ट ऑफ अपील्स के सदस्य हैं.

2012 में ओबामा ने किया था नॉमिनेट
ओबामा ने श्रीनिवासन को पहली बार पद के लिए 2012 में नामांकित किया था और सीनेट ने मई 2013 में उनके नाम की पुष्टि की. यहां तक कि राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल रिपब्लिकन टेड क्रूज और मार्को रूबियो ने भी उनका समर्थन किया था.

ओबामा के डिप्टी सॉलिसिटर जनरल रह चुके हैं
श्रीनिवासन ओबामा के प्रधान उप सॉलिसिटर जनरल थे. उन्होंने रक्षा विवाह कानून के खिलाफ सफल लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement