Advertisement

UN में PAK ने अलापा कश्मीर राग, भारत बोला- आतंकियों को संरक्षण देकर करते हैं मानवाधिकारों का नाटक

पाकिस्तान ने मानवाधिकारों पर हो रही बहस के दौरान कश्मीर का मुद्दा उठाया. इस पर जवाब देते हुए भारत ने कहा कि 'पाकिस्तान ऐसा देश है जहां आतंकवाद की नीति का पालन किया जा रहा है, आतंकवादियों को संरक्षण, पनाह दी जा रही है.

सैयद अकबरुद्दीन सैयद अकबरुद्दीन
प्रियंका झा/महा सिद्दकी
  • संयुक्त राष्ट्र,
  • 14 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

संयुक्त राष्ट्र में मानवाधिकारों पर हो रही बहस के दौरान भारत ने पाकिस्तान को लताड़ा. UN में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि आज से पहले भी इस मंच का गलत इस्तेमाल हुआ है और यह हमेशा पाकिस्तान ने किया है.

पाकिस्तान ने मानवाधिकारों पर हो रही बहस के दौरान कश्मीर का मुद्दा उठाया. इस पर जवाब देते हुए भारत ने कहा कि 'पाकिस्तान ऐसा देश है जहां आतंकवाद की नीति का पालन किया जा रहा है, आतंकवादियों को संरक्षण , पनाह दी जा रही है.  इनमें वे भी शामिल हैं जिन्हें खुद संयुक्त राष्ट्र ने आतंकी घोषित किया है.' भारत की तरफ से सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि पाकिस्तान मानवाधिकारों का समर्थन करने का नाटक भर करता है.

Advertisement

मानवाधिकारों के मामले में पाकिस्तान का रिकॉर्ड खराब
अकबरुद्दीन ने कहा कि पाकिस्तान वही देश है जिसका मानवाधिकारों के मामले में हमेशा से ट्रैक रिकॉर्ड खराब रहा है. यही वजह है कि वह संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार परिषद की सदस्यता हासिल नहीं कर सका. पाकिस्तान ने आज या इससे पहले कश्मीर को लेकर जो मुद्दे उठाए हैं, उस पर इस फोरम या संयुक्त राष्ट्र में कहीं भी चर्चा करने का कोई अर्थ नहीं है.

भारत लोकतंत्र के लिए प्रतिबद्ध
अकबरुद्दीन ने कहा कि भारत पूरी तरह से सहिष्णु देश है, भारत कानून, लोकतंत्र और मानवाधिकारों के लिए प्रतिबद्ध है. मानवाधिकारों की रक्षा करना हमारे सिद्धांतों में रहा है और हम इसके लिए पूरा सहयोग करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement