Advertisement

बांग्लादेशियों के लिए भारतीय वीजा पाना हुआ आसान

अब भारतीय उच्चायोग वीजा आवेदक को मोबाइल के माध्यम से एक मैसेज भेजेगा, जिसमें मिलने की तारीख और वन टाइम पासवर्ड (OTP) होगा. आवेदकों को ढाका में भारतीय वीजा आवेदन केंद्र (IVAC) में प्रवेश पाने के लिए ये मैसेज दिखाना होगा. ये नियम सोमवार से भी लागू हो गया.

वीजा प्रक्रिया के लिए सोशल मीडिया पर चला अभियान वीजा प्रक्रिया के लिए सोशल मीडिया पर चला अभियान
लव रघुवंशी
  • ढाका,
  • 31 मई 2016,
  • अपडेटेड 4:52 AM IST

बांग्लादेशियों के लिए भारतीय वीजा की प्रक्रिया आसान कर दी गई है. भारतीय उच्चायोग ने इस प्रक्रिया को आसान कर दिया है. ढाका में भारतीय उच्चायोग ने बांग्लादेशी आवेदकों के लिए एसएमएस आधारित प्रणाली शुरू की है.

अब भारतीय उच्चायोग वीजा आवेदक को मोबाइल के माध्यम से एक मैसेज भेजेगा, जिसमें मिलने की तारीख और वन टाइम पासवर्ड (OTP) होगा. आवेदकों को ढाका में भारतीय वीजा आवेदन केंद्र (IVAC) में प्रवेश पाने के लिए ये मैसेज दिखाना होगा. ये नियम सोमवार से भी लागू हो गया.

Advertisement

वीजा शिविर भी लगेगा
पुराने नियमों के हिसाब से जिन लोगों को 5 जून तक इंटरव्यू के लिए अधिसूचित किया गया है, वे इसका लाभ नहीं ले पाएंगे. इसके अलावा, आयोग 4 जून से 16 जून तक आगामी ईद के त्योहार से पहले एक वीजा शिविर का भी आयोजन करेगा. यहां वीजा आवेदक पूर्व निर्धारित या ई-टोकन के बिना अपने फॉर्म जमा कर सकते हैं.

सोशल मीडिया पर चला अभियान
इस संबंध में भारतीय उच्चायोग और विदेश मंत्रालय को शिकायत भेजी गई थी अपॉइनमेंट डेट्स के लिए एजेंटों को भुगतान करना पड़ता है. इस संबंध में सोशल मीडिया पर अभियान भी चला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement