Advertisement

पाकिस्तान पर दोतरफा वार, ईरान ने बलूचिस्तान पर किया हमला

मोर्टार हमले में हालांकि किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन इस घटना से ईरान-पाकिस्तान की सीमा पर तनाव बढ़ गया है.

ईरान-पाकिस्तान की सीमा पर तनाव ईरान-पाकिस्तान की सीमा पर तनाव
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

28-29 सितंबर की रात पाकिस्तान के लिए दोहरी मुसीबत लेकर आई. भारतीय सेना के कमांडो ने पीओके में घुसकर 38 आतंकी मार गिराए. उसी समय पाकिस्तान की पश्चिमी सीमा पर ईरान ने मोर्टार दागे.

ईरान के बॉर्डर गार्ड्स ने सरहद पार से बलूचिस्तान में तीन मोर्टार दागे. यह घटना पंजगूर जिले की है जहां फायरिंग के बाद इलाके में दहशत फैल गई. पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' के मुताबिक दो गोले फ्रंटियर कोर के चेकपोस्ट के पास गिरे जबकि तीसरा किल्ली करीम दाद में गिरा.

Advertisement

सरहद पर तनाव
मोर्टार हमले में हालांकि किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन इस घटना से ईरान-पाकिस्तान की सीमा पर तनाव बढ़ गया है. फ्रंटियर कोर के जवानों ने हालात का जायजा लिया और घटना के बाद सरहद पर चौकसी बढ़ा दी है.

पाकिस्तान और ईरान के बीच 900 किलोमीटर की सीमा है. दोनों देश एक दूसरे पर सीमापार से फायरिंग का आरोप लगाते रहे हैं. सरहदी इलाकों से आतंकियों के सफाये के लिए दोनों देशों के बीच 2014 में एक समझौता भी हुआ था जिसके तहत ये खुफिया जानकारी साझा करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement