Advertisement

इस्राइल ने वेस्ट बैंक पर 1100 से अधिक नए घरों के निर्माण की दी अनुमति

घर बनाने की यह अनुमति बुधवार को इस्राइल के रक्षा मंत्रालय की एक समिति ने दी थी. वेस्ट बैंक में 1122 मकानों के निमार्ण की अनुमति दी गई है. वहीं पहले से बने सात घरों को पूर्व तिथि में अनुमति दी गई है.

इस्राइल ने वेस्ट बैंक पर  घरों के निर्माण की दी अनुमति इस्राइल ने वेस्ट बैंक पर घरों के निर्माण की दी अनुमति
दिनेश अग्रहरि
  • येरूशलम ,
  • 12 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST

इस्राइल में गैर सरकारी संगठन ‘पीस नाओ’ ने यह जानकारी दी कि इस्राइल अधिकारियों ने मकान बनाने की अनुमति दे दी है. अधिकारियों ने अपने नियंत्रण वाले वेस्ट बैंक में करीब 1100 घर बनाने की अनुमति दी. आपको बता दें कि हाल ही में इस्राइल ने ऐसे कई कदम उठाए हैं.

घर बनाने की यह अनुमति बुधवार को इस्राइल के रक्षा मंत्रालय की एक समिति ने दी थी. वेस्ट बैंक में 1122 मकानों के निमार्ण की अनुमति दी गई है. वहीं पहले से बने सात घरों को पूर्व तिथि में अनुमति दी गई है.

Advertisement

आपको बता दें कि यह समझौता इस्राइल-फलस्तीन के बीच वार्ता की कोशिशों का बहुत गर्मसाज मुद्दा रहा है. फलस्तीन व्यवस्थापक के अनुसार इस्राइल का यह कदम उद्देश्यपूर्ण है. यह दोनों देशों के आपसी हल का विनाशक है.

फ़िलिस्तीनी वेस्ट बैंक को और साथ में येरूशलम और गाजा पट्टी को भविष्य में अपना स्टेट चाहते हैं. अधिकांश देशों का मानना है कि 1967 मध्य-पूर्व युद्ध में इस्राइल ने अवैध रूप से कब्जा किए गए इलाके में ये बस्तियां बनवाई थी. 

इस्राइल की सरकार का कहना है कि शांति वार्ता से उनके भविष्य का निर्धारण किया जाना चाहिए और इस्राइल का विवाद यह कि फलस्तीनियों ने इजरायल को एक यहूदी राज्य के रूप में पहचानने और एक दशकों पुराने इस संघर्ष का अंत करने से इनकार कर दिया.

मामला कुछ ऐसा है कि 500,000 इस्राइली वेस्ट बैंक और पूर्वी येरूशलम में रहते हैं, जो कि 2.6 लाख फिलीस्तीनियों के घर माने जाते हैं.

Advertisement

पीस नाओ की प्रवक्ता ने कहा कि यह अनुमति आकस्मिक बदलाव नहीं है, पिछले एक साल में इस्राइल ने वेस्ट बैंक में कुल 6,742 घरों के प्रोजेक्टस् तैयार किए हैं.

फलस्तीन के नेता बरघौती ने रॉयटर्स को बताया, "ये बस्तियों को संयुक्त राज्य द्वारा रोका जा सकता था." नवीन निर्माण योजनाएं पहले इजरायल के रक्षा मंत्री अवगिदोर लाइबरमैन द्वारा इस हफ्ते पहले घोषित की गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement