Advertisement

'यहूदियों का कत्ल कर शेखी बघार रहे थे हमास आतंकी...', इजरायल ने ICJ में दिया इंडिया टुडे की रिपोर्ट का हवाला

इज़राइल ने हमास आतंकवादी के फोन कॉल के बारे में इंडिया टुडे टीवी की रिपोर्ट का हवाला दिया. ICJ में इन रिपोर्ट्स के जरिए ये पेश किया गया कि, हमास आतंकियों ने "यहूदियों को मारने" के बारे में शेखी बघारी थी, जिसे फोन कॉल पर सुना गया था. इज़राइल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) द्वारा एक्स पर जारी की गई फोन रिकॉर्डिंग में हमास के एक आतंकवादी और उसके माता-पिता के बीच हुई डरावनी बातचीत का खुलासा हुआ,

अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में हुई गाजा में हुई मौतों पर सुनवाई (फाइल फोटो) अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में हुई गाजा में हुई मौतों पर सुनवाई (फाइल फोटो)
नलिनी शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

गाजा में इजरायल के सैन्य अभियानों पर सुनवाई के दौरान अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) की 17-न्यायाधीशों की पीठ के समक्ष अपना मामला पेश करते समय इजरायल ने हमास के हमले पर इंडिया टुडे टीवी के कवरेज का हवाला दिया. दक्षिण अफ्रीका ने ICJ में तत्काल सुनवाई के लिए अपील की थी, जिसके कारण ये दो दिवसीय सुनवाई हुई. सुनवाई में इजराइल को गाजा में अपने सैन्य अभियानों को "तुरंत निलंबित" करने के लिए मजबूर करने की मांग की गई थी.

Advertisement

अपना मामला पेश करते हुए, इज़राइल ने हमास आतंकवादी के फोन कॉल के बारे में इंडिया टुडे टीवी की रिपोर्ट का हवाला दिया. ICJ में इन रिपोर्ट्स के जरिए ये पेश किया गया कि, हमास आतंकियों ने "यहूदियों को मारने" के बारे में शेखी बघारी थी, जिसे फोन कॉल पर सुना गया था. इज़राइल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) द्वारा एक्स पर जारी की गई फोन रिकॉर्डिंग में हमास के एक आतंकवादी और उसके माता-पिता के बीच हुई डरावनी बातचीत का खुलासा हुआ, जिसमें आतंकवादी ने 10 यहूदियों को मारने का दावा किया था.

हमास आतंकवादी ने गाजा सीमा के पास मेफल्सिम, किबुत्ज़ में जिस यहूदी महिला की हत्या की थी, उसके फोन से अपने माता-पिता को फोन किया. उसने तस्वीरें शेयर कीं और अपने पिता से व्हाट्सएप मैसेज देखने के लिए कहा, साथ ही उनसभी की फोटो देखने के लिए कहा, जिनको उसने मार डाला था.  आतंकी ने कहा, "देखो मैंने अपने हाथों से कितने लोगों को मार डाला! तुम्हारे बेटे ने यहूदियों को मार डाला!" उन्हें यह कहते हुए सुना गया. वह अपने पिता को यह भी बताता है कि उसने महिला के पति की हत्या कर दी है. उसने ये बात फिर से दोहराई और कहा कि, पापा  मैंने 10 लोगों को अपने हाथों से मार डाला है.

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका ने इज़राइल पर फिलिस्तीनियों के खिलाफ "नरसंहार" करने का आरोप लगाया है और गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत से गाजा में इजरायली सैन्य अभियानों को तत्काल रोकने का आदेश देने का अनुरोध किया था. इस अपील की तात्कालिकता को देखते हुए, अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय द्वारा कुछ ही हफ्तों में फैसला सुनाए जाने की उम्मीद है. आईसीजे के फैसले निश्चित हैं और अपील के अधीन नहीं हैं.

फिर भी, पिछले उदाहरणों, जैसे कि आईसीजे द्वारा रूस को यूक्रेन पर आक्रमण रोकने के निर्देश, ने दिखाया है कि देश हमेशा अदालत के फैसलों का पालन नहीं कर सकते हैं. यदि आईसीजे इजरायल के खिलाफ फैसला सुनाता है, तो इससे देश पर राजनीतिक दबाव बढ़ने की संभावना है, जिससे अटकलें तेज हो जाएंगी कि यह संभावित रूप से प्रतिबंधों के लिए कैटेलिस्ट हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement