Advertisement

इजराइली सेना ने लेबनान में एरियल अटैक, हिजबुल्लाह कमांडर सलीम 'जिहाद' को किया ढेर

इजरायली सेना (IDF) ने हिज्बुल्लाह के एक और कमांडर को मार गिराया है. शनिवार को इजरायल द्वारा दक्षिणी लेबनान के शिहिन शहर में किए गए हमले में हिजबुल्लाह कमांडर रादवान सलीम अवाडा “जिहाद” की मौत हो गई.

 हिजबुल्लाह कमांडर रादवान सलीम अवाडा “जिहाद” हिजबुल्लाह कमांडर रादवान सलीम अवाडा “जिहाद”
अशरफ वानी
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:02 AM IST

इजरायली सेना (IDF) ने हिज्बुल्लाह के एक और कमांडर को मार गिराया है. शनिवार को इजरायल द्वारा दक्षिणी लेबनान के शिहिन शहर में किए गए हमले में हिजबुल्लाह कमांडर रादवान सलीम अवाडा “जिहाद” की मौत हो गई.

 दक्षिणी लेबनान में इजरायल द्वारा किए गए ताजा हमलों में छह लोगों की भी मौत होने की खबर है. इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान के शहर में हालिया हवाई हमले में रादवान सलीम अवाडा को मारने की सूचना दी. लेबनानी पार्टी ने बाद में हत्या की पुष्टि की. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: लेबनान में हिज्बुल्लाह के टॉप लीडर की हत्या, अज्ञात हमलावर ने घर के सामने मारी गोली

स्वास्थ्य मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, इजरायल ने शनिवार को दक्षिणी लेबनान पर दो बार हवाई हमले किए, जिसमें 7 लोग मारे गए और 40 घायल हो गए. हवाई हमले दक्षिणी लेबनान से इजरायल की ओर एक अज्ञात समूह द्वारा छह रॉकेट दागे जाने के बाद किए गए. वहीं हिजबुल्लाह ने ऑपरेशन में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है.

यह भी पढ़ें: हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह बेरूत में दूसरी बार दफन, आसमान में दिखे इजरायल के लड़ाकू विमान

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement