Advertisement

मिसाइल को ट्रैक करने का साझा अभ्यास करेंगे अमेरिका, जापान और द. कोरिया

पिछले सप्ताह अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने मिलकर बड़े पैमाने पर युद्धाभ्यास किया था. उत्तरी कोरिया ने पिछले दिनों संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों का उल्लंघन करते हुए जापान के ऊपर से बैलिस्टिक मिसाइल दागकर परीक्षण किया था. ये मिसाइल अमेरिका तक मार करने में सक्षम है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
रोहित
  • टोक्यो,
  • 10 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

उत्तर कोरिया के लगातार मिसाइल परीक्षणों की वजह से बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया सोमवार से मिसाइल को ट्रैक करने का साझा अभ्यास करेंगे.

पिछले सप्ताह अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने मिलकर बड़े पैमाने पर युद्धाभ्यास किया था. उत्तरी कोरिया ने पिछले दिनों संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों का उल्लंघन करते हुए जापान के ऊपर से बैलिस्टिक मिसाइल दागकर परीक्षण किया था. ये मिसाइल अमेरिका तक मार करने में सक्षम है.  

Advertisement

डिफेंस फोर्स के मुताबिक, तीनों देशों के बीच मिसाइल को ट्रैक करने की ये 6ठीं ड्रिल होगी. इस ड्रिल में विवादास्पद THAAD सिस्टम शामिल है या नहीं इस बात का पता फिलहाल नहीं चल पाया है. दरअसल द. कोरिया में THAAD सिस्टम लगाने की वजह से चीन काफी नाराज हो गया था. चीन का मानना है कि THAAD सिस्टम की वजह से चीन के कई इलाकों में नजर रखी जा सकती है जो कि उनकी आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा है.  

उत्तर कोरिया द्वारा अक्सर अमेरिका, जापान और द. कोरिया को खत्म करने की धमकियां मिलती रहती हैं. हाल के दिनों में मिसाइलों के परीक्षण ने इन तीनों देशों के माथे पर चिंता की गहरी लकीरें खींच दी हैं. तीनों देश खुद को सुरक्षित करने के लिए हरसंभव प्रायास में लगे हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement