Advertisement

ओबामा प्रशासन में काम कर चुके बाइडेन बन सकते हैं राष्ट्रपति उम्मीदवार

बाइडेन के समर्थन में भारत में अमेरिका के पूर्व राजदूत रिचर्ड वर्मा, दक्षिण और मध्य एशिया मामलों की पूर्व सहायक विदेश मंत्री निशा देसाई बिस्वाल, अमेरिका के पूर्व मुख्य तकनीकी अधिकारी अनीश चोपड़ा और व्हाइट हाउस के पूर्व उप कैबिनेट मंत्री गौरव बंसल शामिल हैं.

व्हाइट हाउस (फाइल फोटो) व्हाइट हाउस (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2020,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST
  • जो बाइडेन बन सकते हैं राष्ट्रपति उम्मीदवार
  • बराक ओबामा के दौर में कर चुके हैं साथ काम
  • भारतीय मूल के अमेरिकी लोगों ने भी किया समर्थन

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की सरकार में वरिष्ठ अधिकारी रहे चुके जो बाइडेन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बन सकते हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी ने उनकी संभावित उम्मीदवारी के समर्थन में घोषणा की है.

बाइडेन के समर्थन में भारत में अमेरिका के पूर्व राजदूत रिचर्ड वर्मा, दक्षिण और मध्य एशिया मामलों की पूर्व सहायक विदेश मंत्री निशा देसाई बिस्वाल, अमेरिका के पूर्व मुख्य तकनीकी अधिकारी अनीश चोपड़ा और व्हाइट हाउस के पूर्व उप कैबिनेट मंत्री गौरव बंसल शामिल हैं.

Advertisement

‘व्हाइट हाउस इनिशिएटिव ऑन एशियन अमेरिकन्स एंड पैसिफिक आइलैंडर्स’ की पूर्व कार्यकारी निदेशक किरण आहूजा, श्रम विभाग में पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ सीमा नंदा और व्हाइट हाउस ऑफिस ऑफ सोशल इनोवेशन और सिविक पार्टिसिपेशन की पूर्व निदेशक सोनल शाह समेत ओबामा-बाइडेन प्रशासन के पूर्व अधिकारी भी पूर्व उपराष्ट्रपति का समर्थन कर रहे हैं.

और पढ़ें: अश्वेत शख्स की मौत के खिलाफ पूरे अमेरिका में प्रदर्शन, गवर्नर ने नेशनल गार्ड को बुलाया

पूर्व अधिकारियों ने एक संयुक्त बयान में कहा, ''हम सभी ने ओबामा-बाइडेन प्रशासन में उपराष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ काम किया. हमने किफायती देखभाल कानून के जरिए दो करोड़ अमेरिकियों को स्वास्थ्य बीमा पाने में उन्हें मदद करते हुए देखा. हमने उन्हें महामंदी के दौर से अपने देश को बाहर निकालते हुए देखा और हमने उन्हें अपने सहयोगियों के साथ मजबूत संबंध बनाते हुए देखा.''

Advertisement

बाइडेन (77) डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार माने जा रहे हैं. उन्हें अगस्त में विस्कॉन्सिन में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन द्वारा औपचारिक रूप से नामांकित किए जाने की संभावना है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement