Advertisement

ट्रंप के रास्ते का आखिरी कांटा 'कासिच' ने चुनावी मैदान छोड़ा, डोनाल्ड होंगे रिपब्लिकन उम्मीदवार

अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए डोनाल्ड ट्रंप का रिपब्लिकन उम्मीदवार बनना लगभग तय हो गया है. असल में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से ओहियो के गवर्नर जॉन कासिच ने अपनी दावेदारी वापस लेने की घोषणा की है.

आखिरी दावेदार थे जॉन कासिच आखिरी दावेदार थे जॉन कासिच
प्रियंका झा
  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए डोनाल्ड ट्रंप का रिपब्लिकन उम्मीदवार बनना लगभग तय हो गया है. असल में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से ओहियो के गवर्नर जॉन कैसिच ने अपनी दावेदारी वापस लेने की घोषणा की है. इसके बाद अब ट्रंप ही रिपब्लिकन के अकेले दावेदार बच गए हैं. कैसिच रिपब्लिकन के आखिरी दावेदार थे जो ट्रंप के खिलाफ लड़ रहे थे.

Advertisement

कोलंबस में मीडिया से बातचीत के दौरान कैसिच ने हालांकि अपना कैंपेन खत्म करने के लिए कोई खास वजह नहीं बताई. कासिच ने सिर्फ ओहियो में हुए प्राइमरी चुनाव में जीत हासिल की थी. कैसिच ने दावेदारी वापस लेने का फैसला टेड क्रूड की दावेदारी वापस लेने के ठीक एक दिन बाद किया है. इससे पहले टेक्सास के टेड क्रूज ने भी राष्ट्रपति चुनावों के लिए अपनी दावेदारी वापस लेने की घोषणा की थी.

बीते 18 साल से सांसद और ओहियो के दो बार के गवर्नर रह चुके कैसिच को प्राइमरी चुनावों में ट्रंप से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि इससे पहले कैसिच खुद को रिपब्लिकन पार्टी का सबसे प्रबल दावेदार और हिलेरी क्लिंटन का मजबूत विपक्षी बताते थे. लेकिन फरवरी में हुए न्यू हैंपशायर प्राइमरी चुनाव से ही कैसिच को हार का मुंह देखना पड़ रहा था.

Advertisement

कैसिच ने ओहियो में अपने समर्थकों से कहा, 'मैं अपनी मुहिम यहीं रोक रहा हूं, मेरे मन में फिर से यह विश्वास, गहरा विश्वास है कि ईश्वर मुझे आगे की राह दिखाएगा और मेरे जीवन के मकसद को पूरा करेगा.' रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने की होड़ से अपना नाम वापस लेने वाले 16 दावेदारों में से कैसिच ने सबसे अंत में दावेदारी वापस ली है. कासिच की राष्ट्रपति पद की मुहिम कुछ खास नहीं रही.उन्हें अब तक 40 राज्यों में आयोजित प्राइमरी चुनावों और कॉकस में करीब 150 डेलीगेट का समर्थन मिला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement