Advertisement

कमला हैरिस बोलीं- इस बार चुनाव में अहम भूमिका निभाएंगे एशियाई मूल के लोग

अमेरिका में डेमोक्रेट्स पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनने के बाद कमला हैरिस ने एशियाई मूल के लोगों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि ये चुनाव ऐतिहासिक होने जा रहा है, क्योंकि इसबार हमारी भी आवाज सुनी जाएगी.

कमला हैरिस ने एशियाई लोगों को किया संबोधित कमला हैरिस ने एशियाई लोगों को किया संबोधित
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST
  • कमला हैरिस बनीं उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार
  • डेमोक्रेट्स के कन्वेंशन में औपचारिक रूप से ऐलान
  • एशियाई मूल के लोगों को किया संबोधित

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव की तारीख नज़दीक आ रही है. डेमोक्रेट्स पार्टी की ओर से आधिकारिक तौर पर कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है. यहां अपने संबोधन में कमला हैरिस ने कहा कि एशियन-अमेरिकन और भारतीय अमेरिकी इस बार के चुनाव में जीत और हार का अंतर पैदा कर सकते हैं. 

डेमोक्रेट्स पार्टी का कन्वेंशन इस बार डिजिटली हो रहा है, जिसमें उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है. कमला हैरिस पहली भारतीय मूल की अमेरिकी नेता हैं, जिन्हें किसी पार्टी ने इतने बड़े पद के लिए उम्मीदवार बनाया है.

उम्मीदवारी के बाद अपने संबोधन में कमला हैरिस ने कहा कि कई सालों तक भारतीय मूल के अमेरिकी लोगों की आवाज नहीं सुनी गई, हमारी बातों को दबा दिया गया. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. बता दें कि एशिया से आने वाले लोग अमेरिका में काफी अधिक संख्या में हैं, करीब एक करोड़ वोटर एशिया से हैं. जबकि इनमें से 20 लाख के करीब भारतीय मूल के हैं.

Advertisement



कमला हैरिस ने ऐलान किया कि सत्ता में आने के बाद जो बिडेन कई जजों के पदों पर एशियाई मूल के लोगों की नियुक्ति करेंगे, ऐसे में इस बार के चुनावों में हमारी भूमिका अहम होने वाली है.

गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, मिशेल ओबामा समेत कई डेमोक्रेट्स के नेताओं ने कमला हैरिस का स्वागत किया. और उनकी उम्मीदवारी को ऐतिहासिक करार दिया. डेमोक्रेट्स का डिजिटल कन्वेंशन चार दिनों तक चलना है, शुक्रवार को इसका आखिरी दिन होगा.

हर बार डेमोक्रेट्स के कन्वेंशन में काफी भीड़ जुटती है, लेकिन इस बार कोरोना वायरस संकट के कारण इसे डिजिटली तौर पर किया गया है. अभी रिपब्लिकन पार्टी की ओर से कन्वेंशन की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement