Advertisement

नेपाली कार्गो एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत, दो घायल

9N-AKY कार्गो एयरक्राफ्ट काठमांडू एयरपोर्ट से रवाना होकर लुकला एयरपोर्ट पहुंचा था. जब यह एयरक्राफ्ट लैंड कर रहा था, तभी हादसे का शिकार हो गया. इसमें सीनियर पायलट पारस राई की मौके पर ही मौत हो गई.

कार्गो एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त कार्गो एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त
राम कृष्ण
  • काठमांडू,
  • 28 मई 2017,
  • अपडेटेड 5:05 AM IST

नेपाल की एयरलाइंस गोमा एयर का कार्गो एयरक्राफ्ट लैंडिंग के दौरान पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें एक पायलट की मौत हो गई, जबकि चालक दल के दो सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. माना जा रहा है कि खराब मौसम के चलते यह हादसा हुआ.

9N-AKY कार्गो एयरक्राफ्ट काठमांडू एयरपोर्ट से रवाना होकर लुकला एयरपोर्ट पहुंचा था. जब यह एयरक्राफ्ट लैंड कर रहा था, तभी हादसे का शिकार हो गया. इसमें सीनियर पायलट पारस राई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सह पायलट सृजन मानधर और परिचारिका प्रज्ञा महार्जन जख्मी हो गए. दोनों घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

नेपाल के अधिकारियों ने बताया कि पारस राई नेपाल के भोजपुर की रहने वाली थीं. उन्होंने बताया कि मालवाहक एयरक्राफ्ट में तीन लोग ही सवार थे. घायलों को निकालने के लिए दो हेलिकॉप्टर लगाए गए. अधिकारियों ने बताया कि घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. अब इनको राजधानी काठमांडू लाने का प्रयास किया जा रहा है. हादसे की वजह खराब मौसम बताई जा रही है. जब एयरक्राफ्ट लुकला एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था, तब दृष्टता बेहद कम थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement