Advertisement

अलग अंदाज में पढ़िए, WEF 2018 के मंच से ये मोदी के 18 संदेश

पीएम मोदी ने कहा कि जब दुनिया के सामने कोई साझा चुनौती आए तो सभी को एकजुट होकर उनका सामना करने की जरूरत है. पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के सामने क्लाइमेट चेंज की बड़ी चुनौती है और हम इससे लड़ने के लिए अभीतक एकजुट होकर प्रयास नहीं कर पा रहे हैं.

पीएम मोदी दावोस में भाषण देते हुए पीएम मोदी दावोस में भाषण देते हुए
भारत सिंह
  • दावोस,
  • 23 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के प्लेनरी सेशन में भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कीनोट एड्रेस दिया. इस दौरान उन्होंने भारतीय संस्कृति और आचार-व्यवहार और व्यापार की सुगमता के लिए तमाम बातें कहीं.

पीएम मोदी ने कहा कि जब दुनिया के सामने कोई साझा चुनौती आए तो सभी को एकजुट होकर उनका सामना करने की जरूरत है. पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के सामने क्लाइमेट चेंज की बड़ी चुनौती है और हम इससे लड़ने के लिए अभीतक एकजुट होकर प्रयास नहीं कर पा रहे हैं. आइए, तस्वीरों के जरिए जानते हैं कि क्या कहा मोदी ने.

Advertisement

1- जलवायु परिवर्तन पर मोदी

2- वैश्विक बंधुत्व की भावना पर मोदी

3- शांति मिशन में भारत की भूमिका पर

4- वैश्विक जरूरतों पर

5- वैश्विक सुधार और आर्थिक प्रगति

6- अपनी सरकार के आर्थिक सुधारों पर

7- भारतीय लोकतंत्र और संस्कृति की महत्ता पर

8- वैश्वीकरण के असली मतलब पर

9- विश्व की मनोवृत्तियों पर

10- रिन्यूएबल एनर्जी पर

11- प्राकृतिक संसाधनों के दोहन पर

12- जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों पर

13- भारत और भारतीयता पर

14- विज्ञान और तकनीक पर

15- तकनीक और सोशल मीडिया पर

16- पूरी दुनिया को एकसाथ लाने पर

17- वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के महत्व पर

18- भारतीय लोकतंत्र पर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement