Advertisement

पाकिस्तान में एक लड़के ने मांगी सैलरी, तो मालकिन ने काट डाला हाथ

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक महिला ने अपने यहां काम करने वाले 13 साल के लड़के का हाथ सिर्फ इस वजह से चारा काटने वाली मशीन से काट दिया क्योंकि उसने अपना वेतन मांगा था.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
BHASHA
  • लाहौर,
  • 10 मई 2017,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक महिला ने अपने यहां काम करने वाले 13 साल के लड़के का हाथ सिर्फ इस वजह से चारा काटने वाली मशीन से काट दिया क्योंकि उसने अपना वेतन मांगा था.

इरफान की मां जन्नत बीबी ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा शफकत बीबी के घर 3,000 रूपये मासिक वेतन पर काम करता था. उन्होंने कहा, "पिछले सप्ताह जब इरफान ने अपनी तनख्वाह के लिए तकाजा किया तो शफकत बीबी बहुत नाराज हो गईं."

Advertisement

यह घटना लाहौर से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित शेखपुरा गांव की है. लड़के की मां ने कहा कि इरफान को एक स्थानीय अदालत में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है. शुरुआत में सफदराबाद पुलिस ने मामला दर्ज करने से इंकार कर दिया था, हालांकि मंगलवार को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई. पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ ने इस घटना को लेकर एक रिपोर्ट मांगी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement