Advertisement

लंदन से इस हफ्ते PAK लौटेंगे शरीफ, अपने खिलाफ चल रहे मामलों का करेंगे सामना

किरमानी ने कहा कि वापस आने के बाद न केवल जवाबदेही अदालत में अपने खिलाफ चल रहे मामलों का सामना करेंगे, बल्कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से अपने जनसंपर्क अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत भी करेंगे.

नवाज शरीफ (फाइल फोटो) नवाज शरीफ (फाइल फोटो)
BHASHA
  • इस्लामाबाद,
  • 06 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

पाकिस्तान के निर्वासित प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अपने खिलाफ चल रहे मामलों का सामना करने के लिए इस शुक्रवार पाकिस्तान लौट सकते हैं. कुछ दिनों से वह अपनी बीमार पत्नी के पास लंदन में हैं, जिनकी गले के कैंसर के इलाज के सिलसिले में सर्जरी हुई है. पनामा पेपर मामले में 28 जुलाई को पाकिस्तान की शीर्ष अदालत ने उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया था.

Advertisement

आपको बता दें कि उनकी पत्नी कुलसुम लाहौर की एनए-120 सीट से चुनाव लड़ रही है, जो उनके नवाज के अयोग्य घोषित किए जाने के बाद खाली हुई है. पिछले सप्ताह, शरीफ अपनी पत्नी से मिलने लंदन गए थे, जिनकी लिंफोमा गले के कैंसर की सफल सर्जरी हुई

पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज के राजनीतिक सचिव सीनेटर आसिफ किरमानी ने बताया कि शरीफ आठ सितंबर को लंदन से पाकिस्तान लौट सकते हैं. किरमानी ने कहा कि वापस आने के बाद न केवल जवाबदेही अदालत में अपने खिलाफ चल रहे मामलों का सामना करेंगे, बल्कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से अपने जनसंपर्क अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत भी करेंगे.

भ्रष्टाचार तथा धन शोधन के आरोपों का सामना कर रहे शरीफ के देश वापस न लौटने की अफवाहों के बीच उनकी वापसी की यह खबर आई है. राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो एनबीए शरीफ और उनके बच्चों के खिलाफ चार मामले दर्ज करने वाला है. ब्यूरो नवाज और उनके बच्चों हसन, हुसैन और मरियम, दामाद कप्तान सेवानिवृत्त सफदर और वित्त मंत्री मोहम्मद इशाक डार के खिलाफ जवाबदेही अदालत में चार मामले दर्ज करने वाला है.

Advertisement

शरीफ के परिवार के सदस्यों की विदेशों में संपत्ति की जांच के संबंध में ये मामले दर्ज किए जा रहे हैं. एनएबी के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह चार मामले लंदन में ऐवनफील्ड संपत्तियों, अजीज स्टील मिल्स, हिल मेटर कंपनी और शरीफ के परिवार की अन्य कंपनियों के संबंध में दर्ज किए जाएंगे. पीएमएल-एन ने बताया कि शरीफ एबटाबाद में 10 सितंबर को एक रैली कर अपने जनसंपर्क अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement