Advertisement

न्यूजीलैंड के व्हाइट आइलैंड में ज्वालामुखी विस्फोट, 5 की मौत, कई पर्यटक घायल

न्यूजीलैंड के व्हाइट आइलैंड ज्वालामुखी में सोमवार को अचानक विस्फोट हो गया. इस दौरान ज्वालामुखी के आस-पास करीब 100 लोग मौजूद थे. उनका रेस्क्यू किया जा रहा है. स्थानीय मेयर का कहना है कि यह हादसा स्थानीय समयानुसार दोपहर 2.10 बजे हुआ. जब हादसा हुआ. इस हादसे में कुछ लोग घायल हो सकते हैं.

व्हाइट आईलैंड पर ज्वालामुखी विस्फोट (फोटो-Twitter) व्हाइट आईलैंड पर ज्वालामुखी विस्फोट (फोटो-Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

  • न्यूजीलैंड के व्हाइट आइलैंड पर ज्वालामुखी फटा
  • द्वीप पर लगभग 100 लोग फंसे
  • व्हाइट आइलैंड पर धुएं का गुबार

न्यूजीलैंड के व्हाइट आइलैंड ज्वालामुखी में सोमवार को अचानक विस्फोट हो गया. इस दौरान ज्वालामुखी के आस-पास करीब 100 लोग मौजूद थे. उनका रेस्क्यू किया जा रहा है. इस विस्फोट में 5 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई पर्यटक घायल बताए जा रहे हैं. स्थानीय मेयर का कहना है कि यह हादसा स्थानीय समयानुसार दोपहर 2.10 बजे हुआ. जब हादसा हुआ. इस हादसे में कुछ लोग घायल हो सकते हैं. फिलहाल आपातकालीन सेवाएं शुरू हो गई हैं.

Advertisement

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने कहा, 'ज्वालामुखी द्वीप - जिसे वकारी के रूप में भी जाना जाता है. उसमें अचानक विस्फोट हुआ. इस दौरान कई पर्यटक वहां मौजूद थे.' हालांकि, उन्होंने पर्यटकों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. उनका कहना है कि करीब 100 पर्यटक मौजूद हो सकते हैं. सेंट जॉन एम्बुलेंस ने कहा कि वहां 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं. अभी मेडिकल टीमें वहां पहुंच रही हैं.

ज्वालामुखी स्थल से इस वक्त कई कैमरे लाइव प्रसारण कर रहे हैं. इन कैमरों में दिखाया गया है कि स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजकर 10 मिनट पर ज्वालामुखी स्थल पर छह से अधिक लोग चल रहे हैं और इसके कुछ मिनट बाद ज्वालामुखी विस्फोट के बाद तस्वीरें काली हो गई. स्थानीय मेयर ने कहा कि उन्हें इस घटना में लोगों को चोटें लगी हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में ज्वालामुखी से सफेद धुएं का गुबार निकलता दिख रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement