Advertisement

जनरल जावेद बाजवा ने संभाला पाकिस्तान के सेना प्रमुख का कार्यभार

गौरतलब है कि पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शनिवार को बाजवा को फोर स्‍टार जनरल के रूप में तरक्‍की देते हुए उन्‍हें नया सेना प्रमुख नियुक्‍त किया था.

जनरल बाजवा ने संभाला सेना प्रमुख का कार्यभार जनरल बाजवा ने संभाला सेना प्रमुख का कार्यभार
लव रघुवंशी
  • इस्लामाबाद,
  • 29 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

पाकिस्‍तान के नए सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया. जनरल राहिल शरीफ की जगह लेने वाले बाजवा ने रावलपिंडी में आयोजित एक समारोह में सेना प्रमुख का पदभार संभाला. स्‍थानीय आर्मी हॉकी स्‍टेडियम में जनरल राहिल ने सेना प्रमुख (चीफ ऑफ आर्मी स्‍टाफ- सीओएएस) का कार्यभार बाजवा को सौंपा.

गौरतलब है कि पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शनिवार को बाजवा को फोर स्‍टार जनरल के रूप में तरक्‍की देते हुए उन्‍हें नया सेना प्रमुख नियुक्‍त किया था.

Advertisement

इस साल जनवरी महीने में जनरल राहिल शरीफ ने कहा था कि वह सेवा विस्‍तार नहीं चाहते. शरीफ ने तब कहा था, 'मैं तय समय पर रिटायर हो जाऊंगा. पहले इस बात को लेकर अटकलें चल रही थीं कि नवाज सरकार अंतिम समय में उन्‍हें सेवा विस्‍तार दे देगी, क्‍योंकि आतंकवाद के विरुद्ध जंग में उसे जनरल शरीफ जैसे लोगों की जरूरत है.

हालांकि, जनरल बाजवा को भी आतंकवादियों के खिलाफ सख्‍त रुख के लिए जाना जाता है. पाकिस्‍तान में सेना प्रमुख का पद सबसे ताकवर माना जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement