Advertisement

नरम पड़े तेवर, एक झंडे के नीचे मार्च करेंगे उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया

उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया ने शीतकालीन ओलंपिक खेल के लिए एक बार फिर से हाथ मिलाया है. बुधवार को दोनों देश शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में एक ही ध्वज तले एक साथ मार्च करने और खेलों के लिए संयुक्त महिला आइस हॉकी टीम उतारने के लिए राजी हो गए हैं.

उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जाए-इन उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जाए-इन
राम कृष्ण
  • प्योंगयांग/सियोल,
  • 17 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:21 PM IST

कोरियाई प्रायद्वीप में लंबे समय से चले आ रहे तनाव के कम होने की शुरुआत हो गई है. उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया ने शीतकालीन ओलंपिक खेलों के लिए एक बार फिर से हाथ मिलाया है. बुधवार को दोनों देश शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में एक ही ध्वज तले एक साथ मार्च करने और खेलों के लिए संयुक्त महिला आइस हॉकी टीम उतारने के लिए राजी हो गए हैं. यह झंडा 'यूनाइटेड कोरिया' होगा.

Advertisement

बुधवार को उत्तर कोरिया ने कहा कि वह दक्षिण कोरिया में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक और पैरालंपिक के लिए 550 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भेजेगा. इस फैसले को दोनों देशों के बीच तनाव कम होने के संकेत के रूप में भी देखा जा रहा है. पिछले हफ्ते उत्तर कोरिया इस बात को लेकर राजी हुआ था कि वह अगले महीने होने वाले प्योंगचांग खेलों में हिस्सा लेगा, जो दोनों देशों को बांटने वाले असैन्य क्षेत्र के दक्षिण में 80 किमी की दूरी पर हो रहे हैं.

उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार और मिसाइल कार्यक्रम को लेकर तनाव को देखते हुए दक्षिण कोरिया शीतकालीन खेलों को लंबे समय से शांति ओलंपिक के रूप में पेश कर रहा है. दक्षिण कोरिया की ओर से जारी बयान के मुताबिक नौ से 25 फरवरी तक होने वाले खेलों के उद्घाटन समारोह में दोनों देश एकीकरण का समर्थन करने वाले ध्वज के तले हिस्सा लेंगे. साथ ही दोनों देश संयुक्त महिला आइस हॉकी टीम उतारने के लिए भी राजी हो गए हैं.

Advertisement

दक्षिण कोरिया ने कहा कि वह खेलों से पहले संयुक्त ट्रेनिंग के लिए अपने स्की खिलाड़ियों को उत्तर क्षेत्र के स्की रिजार्ट मासिकरयोंग भेजेगा. शीतकालीन ओलंपिक में दोनों देशों के एक झंडे के नीचे आने से कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव को कम करने में भी मदद मिलेगी. मालूम हो कि हाल के दिनों में उत्तर कोरिया ने कई परमाणु और मिसाइल परीक्षण करके दुनिया भर में हड़कंप मचा रखा है. अमेरिका समेत संयुक्त राष्ट्र के तमाम प्रतिबंधों के बावजूद उत्तर कोरिया अपने परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम को रोकने का नाम नहीं ले रहा है.

इसको लेकर कोरियाई प्रायद्वीप में काफी तनाव है. दक्षिण कोरिया के साथ ही अमेरिका, जापान समेत कई देश उत्तर कोरिया का लगातार विरोध कर रहे हैं. हालांकि वह मानने को तैयार नहीं है. हाल ही में उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच तीखी जुबानी जंग भी देखने को मिली थी. इसके चलते दुनिया में परमाणु युद्ध का खतरा मंडरा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement