Advertisement

अमेरिका ने कहा- नारा लगाने वाले छात्र को तुरंत रिहा करे उत्तर कोरिया

अमेरिका ने उत्तर कोरिया से 15 साल सश्रम कारावास की सजा पाने वाले अमेरिकी छात्र को तत्काल रिहा करने को कहा है. उत्तर कोरिया पर आरोप लगा है कि वह पॉलिटिकल एजेंडे को पूरा करने के लिए अमेरिकी कैदियों का इस्तेमाल प्यादों के रूप में कर रहा है.

अमेरिकी छात्र ओट्टो वार्मबियर अमेरिकी छात्र ओट्टो वार्मबियर
अंजलि कर्मकार
  • वाशिंगटन,
  • 17 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 8:02 AM IST

अमेरिका ने उत्तर कोरिया से 15 साल सश्रम कारावास की सजा पाने वाले अमेरिकी छात्र को तत्काल रिहा करने को कहा है. उत्तर कोरिया पर आरोप लगा है कि वह पॉलिटिकल एजेंडे को पूरा करने के लिए अमेरिकी कैदियों का इस्तेमाल प्यादों के रूप में कर रहा है.

जनवरी में हुई थी गिरफ्तारी
उत्तर कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी केसीएनए के मुताबिक, यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया के छात्र ओट्टो वार्मबियर को सरकार के खिलाफ ‘शत्रुतापूर्ण गतिविधियां’ करने के आरोप में जनवरी की शुरुआत में गिरफ्तार किया गया था। बुधवार को उसे 15 साल कैद की सजा सुनाई गई. अमेरिका ने उत्तर कोरिया से उसकी सजा माफ करने को कहा है.

Advertisement

व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी किया बचाव
व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी जोश अर्नेस्ट ने कहा, ‘वार्मबियर आपराधिक प्रक्रिया से गुजरा है। उसे कथित रूप से 15 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है. उत्तर कोरियाई सरकार से हमारी अपील है कि उसकी सजा माफ करे. छात्र को तत्काल रिहा किया जाय.’ अर्नेस्ट ने कहा, ‘ जिन आरोपों के आधार पर छात्र को गिरफ्तार किया गया है, उनके लिए अमेरिका या दुनिया के किसी भी देश में गिरफ्तारी या सजा नहीं होगी।’

ये उत्तर कोरिया का पॉलिटिकल एजेंडा
अर्नेस्ट ने कहा, ‘उत्तर कोरिया ने गिरफ्तार किए गए अमेरिकी नागरिकों का राजनीतिक इस्तेमाल नहीं किए जाने का आधिकारिक दावा किया है. इसके बावजूद यह साफ है कि उत्तर कोरियाई सरकार अमेरिकी नागरिकों का इस्तेमाल पॉलिटिकल एजेंडे को पूरा करने के लिए कर रही है.’ उन्होंने कहा, ‘यह उत्तर कोरिया की यात्रा से जुड़े खतरों को उजागर करता है. ऐसे में विदेश मंत्रालय अमेरिकी नागरिकों को उत्तर कोरिया की यात्रा नहीं करने की सलाह देता है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement