Advertisement

नॉर्थ कोरिया ने एक साथ 4 मिसाइल दागकर US को ललकारा

दक्षिण कोरिया ने बयान जारी कर कहा, 'उत्तर कोरिया की ओर से किसी भी तरह की उकसावे की कार्रवाई की संभावना के चलते हमारी सेना ने सतर्कता और निगरानी बढ़ा दी है.' दक्षिण कोरिया में उदारवादी मून जाई-इन के सत्ता में आने के बाद उत्तर कोरिया की ओर से यह पांचवीं बार मिसाइल परीक्षण किया गया है.

उत्तर कोरिया ने दागीं मिसाइलें उत्तर कोरिया ने दागीं मिसाइलें
राम कृष्ण
  • सियोल,
  • 08 जून 2017,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST

उत्तर कोरिया ने बृहस्पतिवार को एक साथ कम से कम चार एंटी-शिप क्रूज मिसाइलों का परीक्षण कर अमेरिका को एक बार फिर से ललकारा है. दक्षिण कोरियाई सेना के मुताबिक उत्तर कोरिया ने अपने पूर्व तट से इन एंटी-शिप क्रूज मिसाइलों को लांच किया, जो करीब 200 किमी दूर उड़ान भरने के बाद कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्व सागर में गिर गईं. उत्तर कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ का मानना है कि उत्तर कोरिया ने गंगवोन प्रांत के वॉनसन इलाके से जमीन से युद्धपोत पर मार करने वाली क्रूज मिसाइलों को दागा.

Advertisement

 (URGENT) N. Korea's 'cruise missiles' fired Thursday travel around 200 km: S. Korean military https://t.co/5XPbnHwKaZ

 दक्षिण कोरिया ने बयान जारी कर कहा, 'उत्तर कोरिया की ओर से किसी भी तरह की उकसावे की कार्रवाई की संभावना के चलते हमारी सेना ने सतर्कता और निगरानी बढ़ा दी है.' दक्षिण कोरिया में उदारवादी मून जाई-इन के सत्ता में आने के बाद उत्तर कोरिया की ओर से यह पांचवीं बार मिसाइल परीक्षण किया गया है. इस परीक्षण के बाद दक्षिण कोरिया राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई है. वहीं, इस मामले में अभी तक अमेरिका की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. हाल ही में अमेरिका ने अपनी जंगी बेड़े USS कार्ल विंसन और USS रोनाल्ड रीगन को कोरियाई प्रायद्वीप भेजा था. इन दोनों जंगी बेड़ों ने जापान सागर में सैन्य अभ्यास किया था, जिससे चिंतित उत्तर कोरिया ने अमेरिका को कड़ी चेतावनी दी थी.

Advertisement

उत्तर कोरिया ने कहा था कि वह युद्ध की कगार पर खड़ा है. लिहाजा अब उत्तर कोरिया अमेरिका से निपटने के लिए और घातक हथियार विकसित करेगा. दरअसल, अमेरिका हरहाल में उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम को बंद कराना चाहता है, लेकिन उसकी लाख कोशिश के बावजूद उत्तर कोरिया अपने परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम को बंद नहीं कर रहा है. अब उसने इसकी रफ्तार और भी तेज कर दी है. फिलहाल नए मिसाइल परीक्षण को लेकर अमेरिका की ओर से कोई बयान नहीं आया है. हालांकि बताया जा रहा है कि ये मिसाइलें अमेरिका तक मार करने में सक्षम नहीं हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement