Advertisement

अमेरिका एक इंच भी बढ़ा तो कर देंगे परमाणु अटैक: उत्तर कोरिया

वीडियो में अमेरिका से कहा जा रहा है कि अगर वो अपनी जगह से एक इंच भी आगे बढ़ा तो अबकी बार उत्तर कोरिया उस पर परणामु अटैक कर देगा.

अमित कुमार दुबे
  • प्योंगयांग,
  • 27 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

उत्तर कोरिया ने एक बार फिर अमेरिका को धमकी दी है. इस बार उत्तर कोरिया ने ‘लास्ट चांस’ नाम से एक वीडियो जारी कर अमेरिका को कड़ी चेतावनी दी है. वीडियो में अमेरिका से कहा जा रहा है कि अगर वो अपनी जगह से एक इंच भी आगे बढ़ा तो अबकी बार उत्तर कोरिया उस पर परणामु अटैक कर देगा.

वीडियो में वॉशिंगटन पर मिसाइल हमला
चार मिनट के इस वीडियो में उत्तर कोरिया ने एक सबमरीन से लॉन्च की गई बैलेस्टिक मिसाइल को भी दिखाई है. जिसके जरिये वॉशिंगटन को तबाह करने की धमकी दी जा रही है. वीडियो की शुरुआत में अमेरिका और कोरि‍या के बीच के संबंधों का इतिहास दिखाया गया है. और  आखिरी में वॉशिंगटन के लिंकन मेमोरियल के सामने न्यूक्लियर मिसाइलें गिरती दिखाई गई हैं.

Advertisement

अमेरिका-दक्षिण कोरिया की दोस्ती चुनौती
वीडियो में वॉशिंगटन पर मिसाइल हमले के बाद कोरियाई भाषा में अमेरिका को धमकी दी जाती है कि 'अगर अमेरिका एक इंच भी हमारी तरफ बढ़ा तो हम परमाणु हमले कर देंगे'. यही नहीं, वीडियो में उत्तर कोरिया ने अपनी दक्षिणी सीमा के पास अमरीका और दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास पर भी नाराज़गी ज़ाहिर की.

विरोध को बावजूद परीक्षण
गौरतलब है कि तमाम प्रतिबंधों के बावजूद उत्तर कोरिया ने जनवरी में हाइड्रोजन बम टेस्ट किया था. इसके बाद कई शॉर्ट और लॉन्ग रेंज मिसाइल का टेस्ट कर चुका है. उत्तर कोरिया ने अमेरिका के साथ-साथ दक्षिण कोरिया पर भी हमले की धमकी दे चुका है. साथ ही उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने कहा था कि देश की सुरक्षा के लिए वो तमाम हथियारों के परीक्षण विरोध के बावजूद करते रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement