Advertisement

उत्तर कोरिया ने ट्रंप के साथ वार्ता रद्द करने की धमकी दी

उत्तर कोरिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अपने नेता किम जोंग उन के बीच होने वाली शिखर वार्ता को रद्द करने की धमकी दी है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग-उन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग-उन
अमित कुमार दुबे
  • सोल,
  • 16 मई 2018,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

उत्तर कोरिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अपने नेता किम जोंग उन के बीच होने वाली शिखर वार्ता को रद्द करने की धमकी दी है. दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी योनहाप ने यह खबर दी है. गौरतलब है कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच 12 जून को सिंगापुर में वार्ता होने वाली है.

Advertisement

योनहाप ने उत्तर कोरिया की आधिकारिक न्यूज एजेंसी केसीएनए के हवाले से कहा है कि प्योंगयोंग ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच मैक्स ठंडर संयुक्त सैन्य अभ्यास को लेकर सोल के साथ उच्च स्तरीय वार्ता भी रद्द कर दी है. उत्तर कोरिया और साउथ कोरिया के बीच होने वाली शिखर वार्ता को रद्द कर दिया है. इसके पीछे उत्तर कोरिया ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया की संयुक्त सैन्य अभ्यास 'मैक्स ठंडर' को वजह बताया जा रहा है. अपको बता दें कि यह बैठक किम जोंग उन और साउथ कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन के बीच पिछले महीने हुई बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए होने वाली थी.

इसके अलावा उत्तर कोरिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन के बीच 12 जून को सिंगापुर में होने वाली शिखर वार्ता को रद्द करने की धमकी दी है. वहीं, दूसरी तरफ अमेरिका ने कहा है कि वह प्योंगयोंग की चेतावनी के बावजूद शिखर वार्ता सम्मेलन की तैयारियां कर रहा है और उसे उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच यह वार्ता होगी. दक्षिण कोरिया ने कहा है कि वार्ता को एकतरफा स्थगित करने का उत्तर कोरिया का निर्णय "खेदजनक" है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement