Advertisement

करीबी की मौत पर टूट गया क्रूर शासक किम जोंग, फूट-फूट कर रोया

कार दुर्घटना में मारे गए अपने करीबी सहयोगी किम यांग गोन को श्रद्धांजलि देते हुए किम जोंग बेहद भावुक दिखे और उनके चेहरे को छूकर भावभीनी विदाई दी. अपने करीबी और विश्वसनीय साथी को किम जोंग उन की ओर से विदाई दिए जाने की तस्वीरें उत्तर कोरिया के प्रमुख अखबार रोडोंग सिनमन के पहले पन्ने पर छपी हैं.

अकरम शकील
  • ,
  • 01 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST

दुनिया के सबसे क्रूर शासक कहे जाने वाले उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन को पहली बार भावुक होते हुए देखा गया है. कार दुर्घटना में मारे गए अपने करीबी सहयोगी किम यांग गोन को श्रद्धांजलि देते हुए किम जोंग बेहद भावुक दिखे और उनके चेहरे को छूकर भावभीनी विदाई दी. अपने करीबी और विश्वसनीय साथी को किम जोंग उन की ओर से विदाई दिए जाने की तस्वीरें उत्तर कोरिया के प्रमुख अखबार रोडोंग सिनमन के पहले पन्ने पर छपी हैं.

Advertisement

मौत ने किम जोंग को पहुंचाया गहरा आघात
अपने पिता की अचानक मौत के बाद उत्तर कोरिया की सत्ता संभालने वाले किम जोंग उन अब तक तमाम अधिकारियों को पद से हटा चुके हैं. माना जाता है कि वह बेहद कम लोगों पर ही भरोसा करते हैं, जिनमें से एक किम यांग गोन भी थे. उनके पास रक्षा मामलों और दक्षिण कोरिया के साथ संबंध सुधारने की जिम्मेदारी थी.

किम जोंग के करीबी सूत्रों के मुताबिक किम यांग उनके बेहद करीबी लोगों में थे और महत्वपूर्ण ऑपरेशंस की जिम्मेदारी यांग के पास ही रहती थी. ऐसे में उनकी अचानक हुई मौत ने किम जोंग को गहरा आघात पहुंचाया है. अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक किम जोंग के विश्वस्त के तौर पर किम यांग की जगह दूसरा कोई और नहीं ले सकता है.

Advertisement

मंगलवार को सड़क हादसे में हुई थी मौत
यांग को किम जोंग का करीबी सहायक और विश्वस्त कॉमरेड कहा जाता था. मंगलवार को एक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई थी, गुरुवार को किम यांग का अंतिम संस्कार किया गया. हालांकि उत्तर कोरिया की राजनीति के जानकारों का यह भी कहना है कि कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव भी रहे यांग की मौत के पीछे किसी की साजिश भी हो सकती है.

उत्तर कोरिया ने अपने शीर्ष नेताओं में शुमार यांग की मौत के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी है. उत्तर कोरिया में सड़कों की हालत बेहद खराब है और कुछ लोगों को ही निजी तौर पर कार लेने की अनुमति है.

कोरियाई न्यूज एजेंसी केसीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक बीते कुछ सालों में कई शीर्ष अधिकारियों के सड़क दुर्घटना में मौत हुई है. किम जोंग उन को शीर्ष अधिकारियों को भी मौत की सजा देने के लिए जाना जाता है. उन्होंने अपने फूफा को भी पिता की मौत के बाद मौत की सजा दी थी. यहां तक कि उन्हें देशद्रोही तक करार दिया था. इसके अलावा एक इमारत का डिजाइन पसंद न आने पर आर्किटेक्ट को ही मौत की सजा सुना दी थी.

किम से जुड़े कुछ विवाद

Advertisement

1. 38 दिन तक रहे गायब
पिछले साल किम जोंग 38 दिनों तक जनता की नजरों से दूर रहे, जिसकी वजह से दुनिया भर में कई प्रकार की अफवाहें उड़ने लगी. सरकारी मीडिया ने किम के सार्वजनिक जीवन से दूरी के लिए अज्ञात व्यक्तिगत कारणों को ज़िम्मेदार बताया है. विदेशी जानकार भी तरह-तरह की अटकलें लगा रहे थे. इसके पीछे स्वास्थ्य कारण बता रहे थे तो कुछ विश्लेषकों ने दावा किया था कि किम को सत्ता से बेदखल कर दिया गया है, लेकिन बाद में वह सामने आए और इन सभी अफवाहों पर ब्रेक लगा.

2-नौ महीने बाद दिखी एक्‍स गर्लफ्रेंड
एक समय किम जोंग उन की एक्‍स गर्लफ्रेंड की मौत खबरें आईं थीं. एक कोरियाई अखबार ने खबर प्रकाशित की थी कि किम जोंग की एक्‍स गर्लफ्रेंड ह्योन सोंग वोल को अगस्‍त 2013 में मार डाला गया था, लेकिन मौत की अफवाहों के नौ महीने बाद उन्‍हें उत्‍तर कोरिया के एक टेलीविजन चैनल पर कार्यक्रम को संबोधित करते देखा गया. टेली‍विजन पर नजर आईं वोन कला के क्षेत्र में अच्‍छे काम के लिए किम जोंग की सराहना करती भी दिखीं.

3-अपने फूफा को भूखे कुत्‍ते के सामने डाला
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन पर अपने फूफा और देश के दूसरे सबसे शक्तिशाली नेता को रास्ते से हटाने के लिए उन्हें बेहद ही क्रूर तरीके से मरवाने के भी आरोप लगे हैं. तानाशाहों के अपने राजनीतिक विरोधियों की मौत की घटनाएं कोई नई तो नहीं हैं, लेकिन किम जोंग उन ने 12 दिसंबर को जैंग सोंग थाएक को जिस तरह से मरवाया था उसने क्रूरता और हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. हांगकांग स्थित चीनी भाषा के अखबार 'वेन वेई पो' ने थाएक की हत्या के बारे में रिपोर्ट छापी थी. अखबार के मुताबिक, थाएक को नंगा करके उस पिंजरे में डाल दिया गया था, जिसमें 120 शिकारी कुत्तों को रखा गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement