Advertisement

क्यूबा में ओबामा और कास्त्रो ने की ऐतिहासिक बातचीत

ओबामा एक औपचारिक मुलाकात में सिर्फ तीसरी बार कास्त्रो से मिले. वह ऐसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं जो 1928 के बाद पहली बार क्यूबा पहुंचे हैं. पैलेस ऑफ रेवोल्यूशन में सेना के एक बैंड ने ओबामा का स्वागत किया.

बराक ओबामा और राउल कास्त्रो बराक ओबामा और राउल कास्त्रो
स्‍वपनल सोनल
  • हवाना,
  • 22 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 2:33 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनके क्यूबाई समकक्ष राउल कास्त्रो ने दोनों पड़ोसी देशों के बीच दशकों से जारी गतिरोध खत्म करने पर ऐतिहासिक वार्ता के लिए सोमवार को हवाना के 'पैलेस ऑफ द रिवोल्यूशन' में मुलाकात की.

ओबामा एक औपचारिक मुलाकात में सिर्फ तीसरी बार कास्त्रो से मिले. वह ऐसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं जो 1928 के बाद पहली बार क्यूबा पहुंचे हैं. पैलेस ऑफ रेवोल्यूशन में सेना के एक बैंड ने ओबामा का स्वागत किया. यह इमारत 1959 की क्रांति के बाद से सरकार की मुख्य इमारत है. इस क्रांति ने क्यूबा को एक साम्यवादी देश बना दिया था.

Advertisement

शीत युद्ध के समय के संघर्ष को खत्म करने की तैयारी

ओबामा अमेरिका में दोनों देशों के बीच आधी सदी से भी ज्यादा समय से चले आ रहे कटु गतिरोध को खत्म करने के सकारात्मक नतीजे दिखाने के लिए दबाव का सामना कर रहे हैं. दोनों देशों के झंडों की पृष्ठभूमि में कास्त्रो के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति चर्चा के लिए बैठे. अमेरिका ने अब तक क्यूबा के खिलाफ लगाए गए आर्थिक प्रतिबंध पूरी तरह नहीं हटाए हैं और क्यूबा में अब भी कई बुनियादी स्वतंत्रताओं पर रोक लगी हुई है. लेकिन इन मतभेदों के बावजूद दोनों नेताओं ने कहा कि वे शीत युद्ध के समय के संघर्ष को खत्म करने के लिए तैयार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement