Advertisement

पाकिस्तान के शिया दरगाह में फिदायीन हमला, 18 लोगों की मौत

पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो ने डिप्टी कमिश्नर असादुल्ला काकर के हवाले से इस फिदायीन हमले में 18 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है.

पाकिस्तान के शिया दरगाह में फिदायीन हमला पाकिस्तान के शिया दरगाह में फिदायीन हमला
राम कृष्ण
  • इस्लामाबाद,
  • 05 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 10:46 PM IST

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक शिया दरगाह में फिदायीन हमला हुआ है, जिसमें कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि कम से कम 22 लोग घायल हो गए. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यह आत्मघाती धमाका बलूचिस्तान के झाल माग्सी इलाके में स्थित फतेहपुर दरगाह  में हुआ है.

उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने आत्मघाती हमलावर को दरगाह में घुसने से रोकने की कोशिश की, तो उसने खुद को उड़ा लिया. पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो ने डिप्टी कमिश्नर असादुल्ला काकर के हवाले से इस फिदायीन हमले में 18 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. बलुचिस्तान सरकार के प्रवक्ता अनवरुल हक काकर ने इस बात की पुष्टि की है कि यह एक आत्मघाती हमला है.

Advertisement

अनवरुल काकर ने बताया कि दरगाह में उर्स के दौरान फिदायीन हमला हुआ. उन्होंने बताया कि इस हमले में फिदायीन हमलावर को दरगाह में घुसने से रोकने की कोशिश करने के दौरान एक कंस्टेबल की मौत हो गई. इसके अलावा कम से कम दो पुलिस वाले जख्मी हो गए, जिनको DHQ हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

बलूचिस्तान के गृहमंत्री सरफराज बुगती ने कहा कि शिया दरगाह में आत्मघाती हमले की खबर मिलने के बाद संबंधित अधिकारियों को फौरन कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. हमले के बाद सुरक्षा बल मौका-ए-वारदात पर पहुंचे और इलाके की घेरेबंदी कर ली.

वहीं, इस आत्मघाती हमले के बाद स्थानीय प्रशासन ने सिब्बी और डेरा मुराद जामली स्थित अस्पतालों में आपात की घोषणा कर दी. यह दरगाह झाल माग्सी से चार किमी दूरी पर स्थित है. इससे पहले फरवरी में लाल शहबाज कलंदर दरगाह में हमला किया गया था, जिसमें कम से कम 88 लोगों की मौत हो गई थी और 343 लोग घायल हो गए थे.

Advertisement

इसके अलावा पिछले साल नवंबर 2016 में शाह नूरानी दरगाह में भी आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें कम से कम 52 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement