Advertisement

अमेरिकी महिला का आरोप- PAK के पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक ने किया था उसका रेप

सिंथिया ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री युसुफ रजा गिलानी और तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री मखदूम शहाबुद्दीन पर भी शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया, जब वो राष्ट्रपति भवन में रुकी थीं.

सिंथिया डी रिची ने लगाए आरोप (Image credit: Reuters/Official fb Cynthiad Ritchie) सिंथिया डी रिची ने लगाए आरोप (Image credit: Reuters/Official fb Cynthiad Ritchie)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2020,
  • अपडेटेड 3:33 AM IST

  • PPP पर लगाया धमकाने का आरोप
  • कहा- तब राष्ट्रपति भवन में रुकी थी

अमेरिका की एक महिला सिंथिया डी रिची ने पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक पर रेप का आरोप लगाया है. सिंथिया का दावा है कि उसके साथ रेप की घटना साल 2011 में हुई थी. सिंथिया ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री युसुफ रजा गिलानी और तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री मखदूम शहाबुद्दीन पर भी शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया, जब वो राष्ट्रपति भवन में रुकी थीं.

Advertisement

सिंथिया ने कहा है कि यह घटना रहमानी के घर पर हुई थी. अमेरिकी महिला ने दावा किया है कि तब वह रहमानी से मिलने उनके घर गई थीं. जहां उन्हें फूल और ड्रिंक दिया गया था. उन्हें लगा था कि यह मीटिंग उनके वीजा को लेकर है. तब वह चुप क्यों रहीं, यह बताते हुए सिंथिया ने कहा कि पीपीपी की सरकार थी और वे मेरी सहायता नहीं करते.

US ने बदला अपना फैसला, सीमित संख्या में चीनी विमानों को देगा एंट्री

अमेरिकी महिला ने यह भी दावा किया है कि तब उसने अमेरिकी दूतावास में भी किसी को अपने साथ हुई इस घटना के बारे में बताया था. लेकिन वैसी प्रतिक्रिया नहीं मिली, जैसी मिलनी चाहिए थी. हाल में भी अपने परिवार पर हमला किए जाने का आरोप लगाते हुए सिंथिया ने कहा है कि वो किसी भी आरोपी का सामना करने के लिए तैयार हैं.

Advertisement
वुहान के अलावा चीन के दूसरे हिस्से में क्यों नहीं फैला कोरोनाः ट्रंप

सिंथिया ने आरोपों के समर्थन में जरूरी साक्ष्य होने का दावा करते हुए जांच की मांग की है. सिंथिया ने कहा है कि जरदारी की गंदी पीपीपी की ओर से मुझे धमकाया जाता रहा है. क्योंकि वे जानते हैं कि पार्टी के शीर्ष पदों पर आसीन रहे नेताओं ने मेरे साथ रेप किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वे नहीं चाहते कि ये दुनिया जाने.

गौरतलब है कि खुद के एडवेंचरिस्ट, फिल्म निर्माता होने का दावा करने वाली सिंधिया सोशल मीडिया पर अपना पाकिस्तान प्रेम खुलकर जाहिर करती रही हैं. वह पिछले कुछ दिनों से पीपीपी नेताओं की तस्वीरें साझा कर लगातार हमलावर हैं. बेनजीर भुट्टो को लेकर एक ट्वीट के बाद पीपीपी ने सिंथिया के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement