Advertisement

आम चुनाव से पहले पाकिस्तानी NSA नसीर जंजुआ ने दिया इस्तीफा

उन्होंने 23 अक्टूबर, 2015 को सरताज अजीज की जगह ये पद संभाला था. स्थानीय मीडिया के अनुसार, जंजुआ दूसरे ऐसे शख्स थे जिन्होंने सेना में रहने के बाद NSA की जिम्मेदारी संभाली थी. उनसे पहले सिर्फ महमूद दुर्रानी ही सेना में रहने के बाद NSA बने थे.

नसीर जंजुआ (File) नसीर जंजुआ (File)
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2018,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल नसीर जंजुआ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव से पहले कार्यवाहक सरकार ने कामकाज पूरी तरह संभाल लिया है. इसी वजह से जंजुआ ने अपने पद से इस्तीफा दिया है.

उन्होंने 23 अक्टूबर, 2015 को सरताज अजीज की जगह ये पद संभाला था. स्थानीय मीडिया के अनुसार, जंजुआ दूसरे ऐसे शख्स थे जिन्होंने सेना में रहने के बाद NSA की जिम्मेदारी संभाली थी. उनसे पहले सिर्फ महमूद दुर्रानी ही सेना में रहने के बाद NSA बने थे.

Advertisement

आपको बता दें कि पाकिस्तान में 25 जुलाई को चुनाव होने हैं, इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व मुख्य न्यायाधीश नसीरुल मुल्क के पास दो महीने की अंतरिम अवधि के लिए कार्यवाहक प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी है. NSA जंजुआ से पहले प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. PAK की मौजूदा सरकार का कार्यकाल 31 मई को पूरा हुआ था.

चुनाव से पहले कार्यवाहक PM के पास जिम्मेदारी

पाकिस्तान के संविधान में सरकार का कार्यकाल खत्म होने के 60 दिन के भीतर चुनाव कराने होते हैं. संसदीय चुनाव के अलावा सिंध, खैबर पख्तून ख्वाह, बलूचिस्तान प्रातों की सरकारों का कार्यकाल 28 मई को खत्म हुआ.

बता दें कि संसद में प्रधानमंत्री और नेता प्रतिपक्ष की सलाह से कार्यवाहक प्रधानमंत्री चुना जाता है. दोनों पक्षों की ओर से 3-3 नामों की सिफारिश की जाती है जिसमें से सर्वमान्य उम्मीदवार को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया जाता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement