Advertisement

PAK ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में फिर उठाया कश्मीर मुद्दा

संयुक्त राष्ट्र में पश्चिम एशिया की वर्तमान अशांत स्थिति पर बहस चल रही थी. इसी दौरान पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने कश्मीर मुद्दा उठाया

पाकिस्तान स्थायी प्रतिनिधि(संयुक्त राष्ट्र) मलीहा लोधी (फाइल) पाकिस्तान स्थायी प्रतिनिधि(संयुक्त राष्ट्र) मलीहा लोधी (फाइल)
केशवानंद धर दुबे
  • नयूयॉर्क,
  • 27 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कुछ समय पहले ही भारत एवं पाकिस्तान के बीच दखल देने की किसी भी कोशिश से इनकार किया था. लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, पाक शीर्ष राजनयिक ने संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में पश्चिम एशिया पर बहस के दौरान कश्मीर मुद्दे को छेड़ दिया.

बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दे पर मुंह की ही खानी पड़ी. संयुक्त राष्ट्र में पश्चिम एशिया की वर्तमान अशांत स्थिति पर बहस चल रही थी. इसी दौरान पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने कश्मीर मुद्दा उठाया, तो उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया गया.

Advertisement

बृहस्पतिवार को सुरक्षा परिषद की चर्चा में हिस्सा लेते हुए लोधी ने कहा कि किसी भी विदेशी कब्जे में रह रहे लोगों की भांति फलस्तीन की वैध आकांक्षाओं का पाकिस्तान समर्थन करता रहेगा. कश्मीर भी उसका एक उदाहरण है.

उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रतिष्ठित निकाय को कश्मीर की भांति फलस्तीन एवं अन्य लंबित विवादों पर अपनी जिम्मेदारियों पर खरा उतरना चाहिए एवं अपने प्रस्तावों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करना चाहिए.

बता दें कि हफ्ते के शुरु में ही संयुक्त राष्ट्र ने कश्मीर पर किसी भी प्रकार की मध्स्थता के प्रयास करने से इनकार किया था. साथ ही कहा था कि भारत एवं पाकिस्तान को वार्ता के माध्यम से अपने सभी लंबित मुद्दों का समाधान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए.

हाल ही में, पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों के कई हमलों एवं संघर्ष विराम उल्लंघनों के चलते भारत एवं पाकिस्तान के बीच रिश्तों में तनाव आ गया है.

Advertisement

भारत कश्मीर मुद्दे के समाधान में किसी भी तीसरे पक्ष के दखल के विरुद्ध है जबकि पाकिस्तान इस विवाद के समाधान के लिए निरंतर हस्तक्षेप की मांग करता रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement