Advertisement

पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने कहा- 2016 में हो जाएगा आतंकवादियों का सफाया

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने अपने एक बयान में कहा कि नए साल में देश को आतंकवाद से छुटकारा मिल जाएगा.

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ
वन्‍दना यादव/IANS
  • इस्लामाबाद,
  • 02 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने उम्मीद जताई कि 2016 में देश से आतंकवादियों का सफाया हो जाएगा और पाकिस्तान को आतंकवाद से छुटकारा मिल जाएगा.

'डॉन' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राहील ने कहा कि नए साल में पाकिस्तान से आतंकवाद का खत्मा हो जाएगा. सेना प्रमुख ने हालांकि इस बात पर भी जोर दिया कि पूरे देश को इस संबंध में सशस्त्र बलों को समर्थन देने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद, भ्रष्टाचार और अपराध के बीच एक गठजोड़ है.

Advertisement

आतंकवाद और वित्तीय भ्रष्टाचार में शामिल तत्वों ने एक-दूसरे की मदद करने के लिए घनिष्ठ संबंध विकसित किए. सेना प्रमुख ने कहा कि इस गठजोड़ के सभी 'नकारात्मक ताकतों' को हराया जाएगा. उन्होंने कहा कि नया साल 'राष्ट्रीय एकजुटता का वर्ष' होगा, यह वर्ष राष्ट्र में शांति और न्याय के जन्म का गवाह होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement