Advertisement

लंदन में नवाज शरीफ की ओपन हार्ट सर्जरी रही सफल, बेटी ने दी जानकारी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की लंदन के एक अस्पताल में ओपन हार्ट सर्जरी सफल रही है. उनकी बेटी मरयम नवाज ने सर्जरी सफल होने की जानकारी दी. नवाज की इस सर्जरी पर दुनिया की निगाहें टिकी थी.

नवाज शरीफ, पाक पीएम नवाज शरीफ, पाक पीएम
अमित कुमार दुबे
  • लंदव,
  • 31 मई 2016,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की लंदन के एक अस्पताल में ओपन हार्ट सर्जरी सफल रही है. उनकी बेटी मरयम नवाज ने सर्जरी सफल होने की जानकारी दी. नवाज की इस सर्जरी पर दुनिया की निगाहें टिकी थी. दुनियाभर को तमाम बड़े नेताओं ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की. शरीफ करीब एक हफ्ते तक अस्पताल में ही रहेंगे.

पीएम मोदी ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की
नवाज शरीफ ने अपने इस ऑपरेशन से पहले सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी को फोन किया. फोन पर पीएम मोदी ने शरीफ के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. पीएम मोदी ने शनिवार को भी नवाज की सर्जरी के लिए शुभकामनाएं दी थीं और शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की थी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने दोनों देशों के पीएम के बीच हुई बातचीत की जानकारी दी.

Advertisement

बेटी ने दी थी जानकारी
शरीफ की ओपन हार्ट सर्जरी की जानकारी उनकी बेटी मरियम नवाज ने ट्वीट करके दी थी. उन्होंने कहा था कि मंगलवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की ओपन हार्ट सर्जरी होगी. दुआओं के साथ दवाएं अधिक असरदार होती हैं. लाखों लोग उनके लिए दुआ मांगीं. रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी, अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई समेत कई देशों के बड़े नेताओं ने नवाज शरीफ के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement