Advertisement

अमेरिकी ड्रोन हमले में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के डिप्टी चीफ का खात्मा, 3 और आतंकी ढेर

अफगानिस्तान के सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि उत्तरी वजीरिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमले में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) का उप प्रमुख खान सईद सजना मारा गया.

 खान सईद मेहसूद उर्फ सजना (फोटो क्रेडिट- टोलो न्यूज) खान सईद मेहसूद उर्फ सजना (फोटो क्रेडिट- टोलो न्यूज)
सुरभि गुप्ता
  • इस्लामाबाद,
  • 09 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

अफगानिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान के उप प्रमुख खान सईद मेहसूद उर्फ सजना समेत चार आतंकियों के मारे जाने की खबर मिली है. सूत्रों के मुताबिक अमेरिकी ड्रोन हमले में ये चारों आतंकी मारे गए  हैं.

अफगानिस्तान के सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि उत्तरी वजीरिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमले में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) का उप प्रमुख खान सईद सजना मारा गया. सजना को पाकिस्तानी सेना के काफी करीब माना जाता था और वो हक्कानी नेटवर्क का सबसे बड़ा समर्थक था.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक खान सईद मेहसूद उर्फ सजना शुक्रवार सुबह बरमल के मरघा इलाके में मारा गया. सजना अपने भतीजे इस्माइल और दो गार्डों के साथ मारा गया है. बता दें कि अमेरिका और अफगानिस्तान की सेनाओं ने आतंकियों के खिलाफ हवाई हमले तेज कर दिए हैं.

हाल ही में अमेरिकी वायु सेना ने चीन और ताजिकिस्तान सीमा के पास बदख्शां प्रांत पर टारगेट किया था.अमेरिका ने यह हमला क्षेत्र से तालिबान का प्रभाव कम करने के लिए किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement