
पेरिस आतंकवादी हमले के एक मुख्य संदिग्ध के पास जर्मन परमाणु शोध केंद्र के बारे में दस्तावेज थे जिसे उसने ब्रसेल्स के एक फ्लैट में छिपा रखा था.
रेडाकशंस नेट्जवर्क ड्यूशलैंड (आरएनडी) मीडिया ग्रुप की खबर के मुताबिक सालाह अब्देसलाम के पास बेल्जियम-जर्मनी की सीमा के पास स्थित जुलिच परमाणु शोध केंद्र के बारे में दस्तावेज थे.
संसदीय समिति को दी गई जानकारी
संसदीय नियंत्रण समिति में मौजूद सूत्रों का जिक्र करते हुए आरएनडी ने बताया कि जर्मनी की घरेलू खुफिया एजेंसी (बीएफवी) के प्रमुख हांस जार्ज मासीन ने नौ सदस्यीय समिति को मार्च के आखिर में बताया कि अब्देसलाम के पास दस्तावेज थे.
आरएनडी ने बताया कि यह स्पष्ट नहीं है कि मासीन ने यह सूचना चांसलरी या गृह मंत्रालय को मुहैया की थी या नहीं. एक बयान में केंद्र ने कहा कि किसी तरह का खतरा होने का कोई संकेत नहीं है.