Advertisement

पेरिस हमलों के संदिग्ध ने छुपा रखे थे जर्मनी के परमाणु दस्तावेज

जर्मनी की घरेलू खुफिया एजेंसी (बीएफवी) के प्रमुख हांस जार्ज मासीन ने नौ सदस्यीय समिति को मार्च के आखिर में बताया कि अब्देसलाम के पास दस्तावेज थे.

ब्रजेश मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 3:47 AM IST

पेरिस आतंकवादी हमले के एक मुख्य संदिग्ध के पास जर्मन परमाणु शोध केंद्र के बारे में दस्तावेज थे जिसे उसने ब्रसेल्स के एक फ्लैट में छिपा रखा था.

रेडाकशंस नेट्जवर्क ड्यूशलैंड (आरएनडी) मीडिया ग्रुप की खबर के मुताबिक सालाह अब्देसलाम के पास बेल्जियम-जर्मनी की सीमा के पास स्थित जुलिच परमाणु शोध केंद्र के बारे में दस्तावेज थे.

संसदीय समिति को दी गई जानकारी
संसदीय नियंत्रण समिति में मौजूद सूत्रों का जिक्र करते हुए आरएनडी ने बताया कि जर्मनी की घरेलू खुफिया एजेंसी (बीएफवी) के प्रमुख हांस जार्ज मासीन ने नौ सदस्यीय समिति को मार्च के आखिर में बताया कि अब्देसलाम के पास दस्तावेज थे.

Advertisement

आरएनडी ने बताया कि यह स्पष्ट नहीं है कि मासीन ने यह सूचना चांसलरी या गृह मंत्रालय को मुहैया की थी या नहीं. एक बयान में केंद्र ने कहा कि किसी तरह का खतरा होने का कोई संकेत नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement